PM की समर्थकों से अपील: सोशल मीडिया से हटा लें 'मोदी का परिवार', पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से क्यों की ये अपील?

सोशल मीडिया से हटा लें मोदी का परिवार, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से क्यों की ये अपील?
  • 'सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'
  • चुनाव से पहले बीजेपी ने चलाया था कैंपेन
  • सोशल मीडिया पर समर्थकों ने 'मोदी का परिवार' लिखा था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान 'मोदी का परिवार' कैंपेन चलाया था। इसके बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिखा था। इस बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 'चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।'

'सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं और अपना नाम बदल सकते हैं, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट रहेगा।'

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से 'मैं मोदी का परिवार हूं' चुनावी कैंपन लॉन्च किया गया था। साथ ही, इस दौरान पार्टी की ओर से 'मैं मोदी का परिवार हूं' का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही अब तक बीजेपी के लगभग सभी दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार को लिखा था।

Created On :   11 Jun 2024 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story