Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर रामदास अठावले ने की भविष्यवाणी, बताया बीजेपी और AAP को कितनी सीटें मिलेंगी
- बीजेपी को मिलेगी 50 सीटें- अठावले
- कांग्रेस का जीतना मुश्किल- अठावले
- आप बनेगी दूसरे नंबर की पार्टी- अठावले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में इस वक्त बीजेपी पहले नंबर पर बनी हुई है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर तंज कसा है। पिछले कार्यकाल को लेकर भी अठावले ने आप और कांग्रेस को घेरा है। साथ ही, कहा है कि दोनों पार्टियों ने दिल्ली की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है।
70 सीटों में से 50 सीटें भाजपा जीत सकती- अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा, "दिल्ली में भाजपा पहले नंबर पर है, AAP दूसरे नंबर पर है और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। वहां कांग्रेस का चुनाव जीत पाना नामुमकिन है। दिल्ली में 70 सीटों में से 50 सीटें भाजपा जीत सकती है। जब कांग्रेस के पास सत्ता थी उन्होंने गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं किया। AAP ने भी सत्ता आने के बाद गरीबों के लिए कोई विशेष काम नहीं किया।"
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   23 Jan 2025 10:37 PM IST