विपक्ष को सलाह: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने विपक्षी गठबंधन को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'एकजुट दिखने के लिए..'

- कपिल सिब्बल ने साधा विपक्ष पर निशाना
- इंडिया गठबंधन को दी सलाह
- प्रभावी विकास को लेकर दी सलाह दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल की तरफ से विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, इस गठबंधन को सार्वजनिक तौर पर 'एकजुट' दिखना चाहिए ना कि बिखरा हुा जैसा कि वह अब तक दिखाई देता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला है कि गठबंधन में शामिल पार्टियों को एकसाथ नीति, वैचारिक ढांचे और भविष्य के कामों की जरूरत है।
कपिल सिब्बल का क्या है कहना?
कपिल सिब्बल की तरफ से विपक्षी गठबंधन के लिए एक औपचारिक ढांचे की वकालत भी की है। उनका ऐसा कहना है कि इस गठबंधन को एक सुसंगत नीति, वैचारिक ढंग और एक स्पष्ट कार्यक्रम होना चाहिए। इसके बिना वो प्रभावी तरीके से अपनी राजनीति दिशा तय नहीं कर पाएंगे। सिब्बल का ये भी कहना है कि गठबंधन के विचारों को सही तरह से ही प्रस्तुत करने के लिए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की आवश्यकता है।
सहयोगी दलों के बीच हुआ था मतभेद- सिब्बल
सिब्बल ने राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि, 'इंडिया' के सहयोगी दलों के बीच मतभेद देखने को मिले थे। सिब्बल के मुताबिक, इन मतभेदों को दूर करने के लिए और गठबंधन को एकसाथ लाने के लिए एकजुटता जरूरी है। जिससे आने वाले चुनावों में इसका असर प्रभावी दिखे।
वक्फ विधेयक पर सिब्बल का क्या है कहना?
बजट सत्र में पेश किए हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर भी सिब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये देखना होगा कि राजग गठबंधन के सहयोगी इस मामले में क्या करते हैं। क्योंकि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, जिसके साथ ही सिब्बल ने संकेत दिए हैं कि बिहार में होने वाले चुनावों को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी इस विधेयक को लेकर सक्रीय नजर आ सकती है।
Created On :   23 March 2025 4:53 PM IST