एमपी चुनाव 2023: जबलपुर के सिहोरा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पायलट बोले- डबल इंजन की सरकार का एक इंजन सीज करेगी प्रदेश की जनता

जबलपुर के सिहोरा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पायलट बोले- डबल इंजन की सरकार का एक इंजन सीज करेगी प्रदेश की जनता
  • सचिन पलायट ने बीजेपी को घेरा
  • 17 नवंबर को होंगे एमपी में चुनाव

डिजिटल डेस्क, जबलपुर/सिहोरा। देश के साथ-साथ प्रदेश में भी बदलाव की लहर है। जनता ने डबल इंजन की सरकार का एक इंजन 17 नवंबर को और दूसरा इंजन आगामी लोकसभा चुनाव में सीज करने का मन बना लिया है। यह बात कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को सिहोरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान इन्होंने यहां रोड-शो भी किया, जिसमें इनके साथ राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा तथा वी.वी. श्रीनिवासन भी थे। पुराना बस स्टैंड में जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि चंद उद्योगपतियों के इशारे पर चलने वाली सरकार के पास ना तो कोई विजन है और ना ही कोई विचारधारा। 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार ने विकास के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। किसान, बेरोजगार युवाओं को उनके हक से वंचित कर दिया है, लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के भर्ती घोटाले का पुरजोर विरोध करने वाली युवा नेत्री को प्रत्याशी बनाया है। आप कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग दें।

प्रदेश को भाजपा से बचाना है

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने कहा कि प्रदेश को भाजपा से बचाना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए सभी को अपने मत का प्रयोग करना होगा। प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि विकास की धारा अविरल बह सके।

सिहोरा को उसका हक दिलाने कांग्रेस वचनबद्ध : तन्खा

राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि सिहोरा ही नहीं बल्कि जबलपुर को भी उसका हक दिलाने कांग्रेस वचनबद्ध है। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली कैबिनेट जबलपुर में ही आयोजित कर विकास की नई इबारत लिखी जाएगी? सिहोरा को जिला बनाना, ओवरब्रिज एवं अस्पताल जैसी मांग वर्षों पुरानी है, प्रदेश सरकार ने इन्हें 20 सालों में भी पूरा नहीं किया। विकास के रास्ते खोलना है तो कांग्रेस को विजयी बनाना होगा। नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करना होगा।

रोड शो भी किया

जनसभा के पहले बाबा ताल सरकार से आशीर्वाद प्राप्त कर पायलट, तन्खा और श्रीनिवासन ने रोड शो किया गया। रोड शो बाबाताल से प्रारंभ होकर मैंना कुआं, महावीर चौराहा, सरावगी मंदिर, काल भैरव चौक, झंडा बाजार, आजाद चौक, गौरी तिराहा होते हुए सभा स्थल पुराने बस स्टैंड में समाप्त हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। रोड शो के दौरान कांग्रेस के तीनों दिग्गज नेताओं ने सिहोरा विधानसभा प्रत्याशी के साथ लोगों के घर-घर जाकर आशीर्वाद लिया। बाद में तीनों नेताओं ने पनागर तथा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भी जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Created On :   7 Nov 2023 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story