राजस्थान में हलचल तेज: CM भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरे कॉल से मचा हड़कंप

CM भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरे कॉल से मचा हड़कंप
  • राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को मिली धमकी
  • पुलिस कंट्रोल रूम में आया जाने से मारने की धमकी का कॉल
  • पुलिस और खुफिया एजेंसी ने शुरू की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले के फौरन बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों एक्टिव हो गई है। पुलिस ने जेल परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरु कर दिया। इस बारे में पुलिस ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि बीकानेर सेंट्रल जेल से शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन कॉल आया था।

राजस्थान के सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

इसके बाद पुलिस ने चंद घंटों के अंदर कैदी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, बीकानेर सेंट्रल जेल में कैद आदिल नाम के आरोपी ने धमकी दी थी। जेल प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूस से सर्च ऑपरेशन में आदिल को गिरफ्तार किया था। इस दौरान आदिल के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। बता दें, कुछ दिनों पहले आदिल को पाली जेल से बीकानेर सेंट्रल जेल भेजा गया था।

इस संबंध में जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदिल की मानसिक हालत सही नहीं है। वह पहले भी अपनी नसें काटने का प्रयास कर चुका है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बीकानेर सेंट्रल जेल से आरोपी को किया गिरफ्तार

दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें दो बार जान से मारने की धमकी दी गई है। ये दोनों धमकी भरे कॉल दौसा जिले के श्यालावास से किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रावाई की थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान जेलर और दो जेल कर्मियों पर भी गाज गिरी थी।

मालूम हो कि, राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर डिप्टी सीएम को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद राज्य में जमकर बवाल मच गया था। घाटगेज की जेल में रात करीब सात घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

Created On :   28 March 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story