Rajasthan Politics: 'राजस्थान को इस वक्त अनुभव की जरूरत', अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को दी अच्छे सलाहकार रखने की सलाह

- अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को दी सलाह
- कहा- भजनलाल रखें अपने पास अच्छे सलाहकार
- कहा- राजस्थान को इस वक्त अनुभव की जरूरत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। गहलोत ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि राजस्थान को इस वक्त अनुभव की जरूरत है और भजन लाल शर्मा को एक अच्छे सलाहकार की सख्त आवश्यकता है। राज्य में माहौल खराब होता जा रहा है। लोग दुखी हैं। अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहलोत के सवाल
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान में परिस्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आज किसी को नहीं पता कि राजस्थान में चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख का बीमा कायम है या नहीं। प्राइवेट अस्पतालों में चिरंजीवी योजना के तहत लाभार्थियों का इलाज बंद हो चुका है। राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बिगड़ चुकी है। लोग बहुत दुखी हैं और अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं।
राजस्थान को इस समय अनुभव की जरूरत- पूर्व सीएम
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आगे कहा- राजस्थान को इस समय अनुभव की जरूरत है। भजन लाल शर्मा को एक अच्छे सलाहकार की सख्त आवश्यकता है। राजस्थान में त्राहि-त्राहि मची हुई है। राजस्थान की स्थिति बहुत विकट है इसलिए मुख्यमंत्री को अविलंब अपने सलाहकारों की घोषणा करनी चाहिए।
बता दें कि, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में चिरंजीवी योजना के तहत लोगों को 25 लाख का बीमा देना शुरू किया था। जिसके बारे में आज वह भजनलाल सरकार से सवाल कर रहे हैं।
Created On :   22 Feb 2025 7:44 PM IST