राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी-कांग्रेस में 0.6 फीसदी वोट प्रतिशत का रह गया फासला, जानिए कौन है किस पर भारी?

बीजेपी-कांग्रेस में 0.6 फीसदी वोट प्रतिशत का रह गया फासला, जानिए कौन है किस पर भारी?
  • सर्वे में आया चौंकाने वाला नतीजा
  • बीजेपी-कांग्रेस में मामलू अंतर

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव सिर पर आ खड़ा है। प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां यानी बीजेपी और कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दी हैं ताकि अपने चिर प्रतिद्वंदी को ये दिखाया जा सके की इस बार का मुकाबला बेहद टाइट होने वाला है। मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है। जबकि विपक्ष में बैठी बीजेपी को विश्वास है कि इस बार राजस्थान की गद्दी पर बैठना निश्चित है। इन चुनावी माहौल के बीच राजस्थान को लेकर एक सर्वे आया है। जिसमें ये जानने की कोशिश की गई है कि अगर अभी राजस्थान के चुनाव होते हैं तो कौन सी पार्टी बाजी मारेगी?

यह सर्वे ईटीजी टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किया गया है। जिसमे पाया गया है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में यदि अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 42.80 वोट प्रतिशत मिल सकता है। जबकि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से 0.6 वोट की कमी के साथ 42.20 फीसदी वोट हासिल कर सकती है। इसी एजेंसी ने बीते महीने यानी जुलाई में सर्वे किया था। तब बीजेपी को 43.30 फीसदी वोट शेयर मिले थे। जबकि कांग्रेस 41.80 पर सिमटती हुई दिखाई दी थी। साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस समय कांग्रेस को 40.64 फीसदी वोट मिले थे जबकि बीजेपी के खाते में 39.08 फीसदी वोट शेयर आए थे।

ढूंढाड़ क्षेत्र में कांग्रेस-बीजेपी का हाल

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं। जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है। अगर ढूंढाड़ क्षेत्र की बात करे तो यहां 58 विधानसभा सीटें हैं और सर्वे के मुताबिक, आज चुनाव हुआ तो इस क्षेत्र में बीजेपी 27-29 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। जबकि कांग्रेस को 28-30 सीटें मिल सकती है। वहीं अन्य को 0-2 सीटें जा सकती है।

मेवाड़ में कड़ा मुकाबला

मेवाड़ में कुल 43 विधानसभा सीटें आती हैं। सर्वे का अनुमान है कि, इस क्षेत्र में इस बार का मुकाबला बड़ा ही टाइट होने वाला है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही 20-22 सीटें जीत सकती हैं। जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।

मारवाड़ में बीजेपी आगे

इस क्षेत्र में 61 सीटें आती हैं। आगामी चुनावी नतीजों में बीजेपी को यहां 30-32 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 27-29 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। अन्य के खाते में 0-4 सीटें जाने की उम्मीद है।

हाड़ौती का माहौल

हाड़ौती का माहौल भी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि यहां की 17 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मजबूत दिखाई दे रही हैं। सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 8-10 जबकि कांग्रेस को 7-9 सीटें मिल सकती है। यहां अन्य का खाता तक नहीं खुल सकता है।

सर्वे के नतीजें

क्षेत्रकुल सीटेंबीजेपीकांग्रेसअन्य

ढूंढाड़

58

27-29

28-30

0-2

मेवाड़

43

20-22

20-22

0-2

मारवाड़

61

30-32

27-29

0-4

हाड़ौती

17

8-10

7-9

0-0

फाइनल नतीजा जानें

सर्वे के फाइनल नतीजों की बात करे तो बीजेपी, कांग्रेस से थोड़ी बढ़त बनाती हुई दिखाई दे रही है। बीजेपी को ईटीजी टाइम्स नाउ नवभारत की ओर से 200 विधानसभा सीटों में से 95 से 105 सीटों पर जीतते हुए बताया गया है। जबकि कांग्रेस को 91 से 101 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को 3-6 सीटें मिल सकती है। अगर साल 2018 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करे तो कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि बीजेपी को 73 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा था।

Created On :   30 Sept 2023 4:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story