विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: नहीं काम आईं घोषणाएं, राजस्थान में फिर रोटी पलट नतीजे, गहलोत पायलट के बीच पिसी कांग्रेस, बीजेपी की जबरदस्त जीत

  • आठ बजे से काउंटिंग जारी
  • 25 नवंबर को डाले गए थे वोट

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में मतगणना धीरे-धीरे समाप्त होने की कगार पर आ चुकी है। प्रदेश के 199 सीटों में से 195 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन इस बार 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी क्योंकि श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह कुन्नर खड़े थे लेकिन लंबे बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया। जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

195 सीटों के नतीजे

राजस्थान की 199 सीटों में से 195 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी- 114 कांग्रेस- 67 भारतीय आदिवासी पार्टी - 3 बीएसपी- 2 आरएलपी- 1 राष्ट्रीय लोक दल-1 अन्य- 7

Live Updates

Created On :   2 Dec 2023 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story