विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: नहीं काम आईं घोषणाएं, राजस्थान में फिर रोटी पलट नतीजे, गहलोत पायलट के बीच पिसी कांग्रेस, बीजेपी की जबरदस्त जीत

  • आठ बजे से काउंटिंग जारी
  • 25 नवंबर को डाले गए थे वोट

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में मतगणना धीरे-धीरे समाप्त होने की कगार पर आ चुकी है। प्रदेश के 199 सीटों में से 195 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन इस बार 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी क्योंकि श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह कुन्नर खड़े थे लेकिन लंबे बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया। जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

195 सीटों के नतीजे

राजस्थान की 199 सीटों में से 195 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी- 114 कांग्रेस- 67 भारतीय आदिवासी पार्टी - 3 बीएसपी- 2 आरएलपी- 1 राष्ट्रीय लोक दल-1 अन्य- 7

Live Updates

  • 3 Dec 2023 4:17 PM IST

    राजस्थान में बीजेपी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की- चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान की 52 सीटों पर नतीजें आ चुके हैं। जिसमें से 30 बीजेपी, 19 कांग्रेस, 1 बहुजन समाज पार्टी, 1 भारत आदिवासी पार्टी और 1 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट ने जीत हाासिल की है।

     

  • 3 Dec 2023 3:58 PM IST

    बूंदी की तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

    • बूंदी जिले की तीनों विधानसभाओं में कोंग्रेस की जीत
    • बूंदी सीट से कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा जीते
    • केशवरायपाटन सीट से सीएल प्रेमी चुनाव जीते

  • 3 Dec 2023 3:56 PM IST

    भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल चौधरी तीसरी बार चुनाव जीते

    मालपुरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल चौधरी तीसरी बार चुनाव जीते, 16186 वोटों से से जीते

  • 3 Dec 2023 3:55 PM IST

    कोटा में कौन जीता कौन हारा?

    • कोटा उत्तर कांग्रेस जीती
    • कोटा दक्षिण बीजेपी जीती
    • सांगोद बीजेपी जीती
    • लाडपुरा बीजेपी जीती
    • पीपल्दा कांग्रेस जीती
    • रामगंजमंडी बीजेपी जीती

  • 3 Dec 2023 3:22 PM IST

    BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा चुनाव हारी

    नागौर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा चुनाव हार गई। 18 में से 15 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद वोटों का अंतर बढ़कर 13459 हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा विजयी हुए हैं। उन्हें 74125 वोट मिले हैं, जबकि ज्योति मिर्धा को 60666 वोट प्राप्त हुए। 

  • 3 Dec 2023 3:10 PM IST

    राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे अशोक गहलोत

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है।

  • 3 Dec 2023 3:08 PM IST

    जयपुर बीजेपी में जश्न का माहौल

    चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान में 115 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं।

  • 3 Dec 2023 3:02 PM IST

    कांग्रेस को जनता ने नकारा- वसुंधरा राजे

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है। यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है।"

  • 3 Dec 2023 2:40 PM IST

    कौन जीता कौन हारा?

    • राजस्थान के विद्यानगर विधानसभा सीट से बीजेपी की दीया कुमारी चुनाव जीत गई हैं।
    • विराटनगर विधानसभा सीट से भाजपा के कुलदीप धनखड़ जीते।
    • भीनमाल से कांग्रेस के समरजीत चुनाव जीते।
    • बगरू से भाजपा के कैलाश वर्मा चुनाव जीते।
    • अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा जीते।
    • आमेर सीट से बीजेपी के सतीश पुनिया हारे
    • चौमू से भाजपा के रामलाल शर्मा चुनाव हार, कांग्रेस की डॉ. शिखा मील बराला चुनाव जीतीं
    • बीकानेर जिले की कोलायत सीट से भाजपा के अंशुमान सिंह चुनाव जीते, मंत्री भंवर सिंह भाटी हारे
    • अजमेर दक्षिण से बीजेपी की अनिता भदेल जीतीं
    • कोटा उत्तर से कांग्रेस के स्वाति धारीवाल जीते
    • जैसलमेर से भाजपा के छोटू सिंह भाटी चुनाव जीते
    • जयपुर की हवामहल सीट से कांग्रेस के RR तिवारी चुनाव जीते, बीजेपी के बाल मुकुन्दाचार्य हारे
    • मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी चुनाव जीती
    • बानसूर से भाजपा के देवी सिंह शेखावत जीते, मंत्री शंकुतला रावत चुनाव हारीं
    • चित्तौड़गढ़-चित्तौड़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह आक्या की हुई जीत।
    • किशनगढ़ बास से कांग्रेस के दीपचंद खैरिया जीते
    • किशनगढ़ बास से कांग्रेस के दीपचंद खैरिया जीते
    • नवलगढ़ से बीजेपी के विक्रम सिंह जाखल चुनाव जीते
    • बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीणा चुनाव जीते
    • अजमेर उत्तर से बीजेपी के वासुदेव देवनानी चुनाव जीते
    • श्री गंगानगर से बीजेपी के जयदीप बिहानी चुनाव जीते
    • अनूपगढ़ से कांग्रेस की शिमला नायक चुनाव जीतीं
    • सूरतगढ़ से कांग्रेस के डूंगर राम गेदर चुनाव जीते

  • 3 Dec 2023 2:38 PM IST

    भारत आदिवासी पार्टी 2 सीट पर आगे

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भारत आदिवासी पार्टी 2 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, एक सीट जीत चुकी है।

Created On :   2 Dec 2023 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story