विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: नहीं काम आईं घोषणाएं, राजस्थान में फिर रोटी पलट नतीजे, गहलोत पायलट के बीच पिसी कांग्रेस, बीजेपी की जबरदस्त जीत
- आठ बजे से काउंटिंग जारी
- 25 नवंबर को डाले गए थे वोट
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में मतगणना धीरे-धीरे समाप्त होने की कगार पर आ चुकी है। प्रदेश के 199 सीटों में से 195 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन इस बार 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी क्योंकि श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह कुन्नर खड़े थे लेकिन लंबे बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया। जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
195 सीटों के नतीजे
राजस्थान की 199 सीटों में से 195 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी- 114 कांग्रेस- 67 भारतीय आदिवासी पार्टी - 3 बीएसपी- 2 आरएलपी- 1 राष्ट्रीय लोक दल-1 अन्य- 7
Live Updates
- 3 Dec 2023 7:40 AM IST
125 से अधिक सीटों से बीजेपी बनाएगी सरकार- भाजपा नेता सतीश पूनिया
मतगणना से पहले राजस्थान भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, "अच्छी उम्मीद है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। मैं पूरी तरीके से आश्वास्त हूं कि करीब 125 से अधिक सीटों से बीजेपी सरकार बनाएगी।"
- 3 Dec 2023 7:37 AM IST
चार राज्यों में कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की तैनाती
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है। पार्टी ने चार राज्यों में पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है, जिनमें चार नाम इस प्रकार शामिल हैं-
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
- मधुसूदन मिस्त्री
- मुकुल वास्निक
- शकील अहमद खान
- 3 Dec 2023 7:33 AM IST
राजस्थान के अलावा चार राज्यों की मतगणना
राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे राज्यों के भी नतीजे आज ही आने वाले हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इन प्रदेशों में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है।
- 3 Dec 2023 7:29 AM IST
मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था टाइट
मतगणना से पहले राजस्थान के सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।
- 3 Dec 2023 7:27 AM IST
कुछ देर में डूंगरपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना
एसबीपी कॉलेज में 8.00 बजे से मतगणना शुरू होगी। डूंगरपुर की चार विधानसभा सीट के 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज यानी 3 दिसंबर को होने जा रहा है। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा सीट पर 16 टेबल लगाई गई हैं। 12 टेबल पर ईवीएम से और 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट से मतगणना की जाएगीष। वहीं, डूंगरपुर और चौरासी सीट पर 21 राउंड में मतगणना होगी। सागवाड़ा में 22 और आसपुर में 23 राउंड होंगे। मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
- 3 Dec 2023 7:17 AM IST
वसुंधरा की अहम बैठक
राजस्थान मतगणना से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, काउंटिंग से पहले सुबह 3 बजे तक वसुंधरा राजे कैंप की बैठक चली है।
- 3 Dec 2023 7:13 AM IST
सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
राजस्थान विधनासभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस आलाकमान ने उम्मीदवारों को जयपुर पहुंचने के लिए कहा है। सोमवार की दोपहर को विधायक दल की बैठक होगी।
- 3 Dec 2023 7:00 AM IST
प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार- नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
राजस्थान मतगणना से पहले विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "थोड़ी देर बाद मत की पेटी से नई सरकार पैदा होना प्रारंभ हो जाएगी। मेरा दावा बरकार है। प्रचंड बहुमत से कुछ ही घंटो के बाद भाजपा की सरकार बनेगी।"
- 3 Dec 2023 6:58 AM IST
पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी- राजस्थान कांग्रेस
राजस्थान के मतगणना होने से कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है। कांग्रेस की गारंटी और 5 साल के काम के कारण जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।"
- 3 Dec 2023 6:55 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिखाए विक्ट्री साइन
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विक्ट्री साइन दिखाया।
Created On :   2 Dec 2023 11:58 PM IST