महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: राज ठाकरे ने दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार, एमवीए और महायुति में सीट बंटवारे को लेकर टेंशन जारी
- दो सीटों पर राज ठाकरे ने उतारे उम्मीदवार
- इसी साल के अंत में होने वाले हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
- एमवीए और महायुति में सीट बंटवारे को लेकर टेंशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इस बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। मुंबई की शिवडी विधानसभा से बाला नांदगांवकर और पनवेल से दिलीप धोत्रे को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने उम्मीदवार बनाया है। राज ठाकरे की पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद एमवीए और महायुति दोनों टेंशन में आ गई है।
225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एमएनएस
गौरतलब है कि 25 जुलाई को राज ठाकरे ने ऐलान किया था कि एमएनएस राज्य में 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही, राज्य ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि किसके साथ गठबंधन होगा, कितनी सीटें मिलेंगी इस भ्रम में नहीं रहें। बता दें कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने एनडीए को अपना समर्थन दिया था। लेकिन, अब वह राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। जिसे राज्यों के दोनों खेमों में टेंशन बढ़ चुकी है।
हाल ही में राज ठाकरे ने कहा था, ''आगामी विधानसभा चुनाव में मुझे कुछ भी करके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सत्ता में बैठाना है। ऐसा कहने के बाद लोग मुझ पर हंसेंगे, पर मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन ऐसा होने वाला है।"
एमवीए और महायुति में टेंशन जारी
इधर, महाविकास आघाड़ी और महायुति में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर हल नहीं निकल पा रहा है। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी(एसपी) गुट के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। वहीं, महायुति में भी बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट वाली एनसीपी में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है। हालांकि, दोनों ही गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है।
Created On :   5 Aug 2024 1:25 PM IST