मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रेस वार्ता, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सच्चाई की जीत

मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रेस वार्ता, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सच्चाई की जीत
सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। पार्टी में खुशी की लहर है। वायनाड लोकसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इस बीच कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित किया। राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बातों को रखा। उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले को सच की जीत बताया और सभी को धन्यवाद किया, जिन्होंने इस परिस्थिति से उन्हें निकालने में मदद की।

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है लेकिन चाहें जो हो मेरा रास्ता साफ है। मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है उसे लेकर मेरे दिमाग में स्पष्टता है। जिन लोगों ने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और साथ दिया उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।"

संविधान और सच्चाई की जीत- मल्लिकार्जुन खड़गे

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता जयराम रमेश समेत अधीर रंजन चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह हमारे लिए खुशी का दिन है क्योंकि यह लोकतंत्र, संविधान और सच्चाई की जीत है...मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, यह एक उदाहरण है कि न्याय मिल सकता है...यह सिर्फ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नहीं बल्कि पूरे देश की जीत है...वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सच्चाई, राष्ट्रहित, युवाओं के अधिकारों और देश में महंगाई के लिए लड़ते हैं...राहुल गांधी को 24 घंटे के भीतर अयोग्य घोषित कर दिया गया। देखते हैं कितने घंटे में बहाल होता है।"

आज सत्य की जीत हुई- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया तो हमें बहुत खुशी हुई। राहुल गांधी की संसद में अनुपस्थिति महसूस हुई। प्वाइंट ऑफ इनफार्मेशन के माध्यम से मैंने संसद में सभापति को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में बताया और कहा कि उनकी सदस्यता जल्द से जल्द बहाल की जानी चाहिए...आज सत्य की जीत हुई।"

गुजरात हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद राहुल गांधी ने शीर्ष अदालत में अर्जी लगाई थी ताकि उनकी सजा पर रोक लगाई जा सके। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद इस मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल की सजा पर रोक लगा दी है। जज ने राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा, 'हम सेशंस कोर्ट में अपील लंबित रहने तक राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगा रहे हैं।' सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अब राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल हो जाएगी।

इधर, एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "अच्छी बात है...उनकी (राहुल गांधी) अयोग्यता का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था। वे अभी भी वही काम कर रहे थे, जो वे पहले सांसद के रूप में कर रहे थे।"

Created On :   4 Aug 2023 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story