भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के कपड़े पर उठाए सवाल, बोले- 'सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपए और दिनभर बदल-बदलकर...'
- राहुल गांधी ने पीएम मोदी के कपड़े को लेकर कसा तंज
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी
- ओडिशा पहुंची राहुल गांधी की यात्रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा ओडिशा से गुजर रही है। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। गुरुवार को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपए है। वे दिनभर बदल-बदलकर लाखों के सूट पहनते हैं। 1 लाख 60 हजार की सैलरी वाले प्रधानमंत्री जी महीने में 2-3 करोड़ के सूट कैसे पहनते हैं? इसका पैसा कहां से आ रहा है?
प्रधानमंत्री की सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपए है। वे दिनभर बदल-बदलकर लाखों के सूट पहनते हैं। 1 लाख 60 हजार की सैलरी वाले प्रधानमंत्री जी महीने में 2-3 करोड़ के सूट कैसे पहनते हैं? इसका पैसा कहां से आ रहा है? : @RahulGandhi जी ओडिशा pic.twitter.com/YmVZ5Avcob
— Congress (@INCIndia) February 8, 2024
'नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे'- राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा, "सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे। फिर से सुनो नरेंद्र मोदी गुजरात की तेली कास्ट में पैदा हुए थे। आप सब लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। इस समुदाय को भाजपा ने साल 2000 में ओबीसी बनाया। पीएम मोदी जनरल कास्ट में पैदा हुए। वह पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि वे ओबीसी पैदा हुए।"
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, उन्हें ओबीसी गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है। वह कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते। नरेंद्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले। जातिगत गिनती कांग्रेस ही कर के दिखाएगी।
'मालिकों में OBC, दलित और आदिवासी नहीं'
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि मैंने 200 कार्पोरेट कंपनियों के आंकड़े निकाले। उनके टॉप मैनेजमेंट में, मालिकों की लिस्ट में कोई भी OBC, दलित और आदिवासी नहीं हैं। यही नहीं, इन कंपनियों में गरीब सामान्य वर्ग का व्यक्ति भी नहीं है। अडानी की कंपनी में आप दिखा दीजिए कि कौन सा गरीब सामान्य वर्ग का, OBC, दलित और आदिवासी व्यक्ति ऊंचे पद पर है। जिस दिन मुझे दिख जाएंगे मैं जातिगत जनगणना नहीं मांगूगा। लेकिन उस दिन तक मैं जातिगत जनगणना करवाकर दिखाऊंगा।
राहुल गांदी ने आगे कहा कि मुझसे एक पत्रकार ने पूछा कि "राहुल जी, आप जाति जनगणना और हक की बात कर रहे हैं, तो क्या इससे देश नहीं बंट रहा है?" मैंने जवाब में उनसे पूछा कि "मीडिया में, कितने अखबारों के मालिक पिछड़े, दलित,आदिवासी वर्ग से हैं?- वह चुप हो गया। मैंने कहा कि देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी हैं। ये कुल 73% हुआ। यानी आप 73% लोगों को कुछ नहीं दे रहे हैं, तो भारत कैसे जुड़ सकता है?
'भारत जोड़ो यात्रा' में हमने देखा कि देश में महिलाओं, किसानों, युवाओं, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। हमें पता लगा कि अन्याय, नफरत और हिंसा के बीच में लिंक है। अन्याय होगा तो लोगों में डर होगा, फिर BJP देश में हिंसा और नफरत फैला सकेगी। इसलिए हमने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' यात्रा में हमने 'न्याय' शब्द जोड़ दिया है।
Created On :   9 Feb 2024 12:19 AM IST