मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024: तारीखों के ऐलान बाद राहुल गांधी से मिले पूर्व सीएम कमलनाथ, उम्मीदवारों के चयन से लेकर कई अहम मुद्दों पर हुई बात

तारीखों के ऐलान बाद राहुल गांधी से मिले पूर्व सीएम कमलनाथ, उम्मीदवारों के चयन से लेकर कई अहम मुद्दों पर हुई बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड समेत मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इन दोनों सीटों पर 13 नवंबर वोटिंग होगी और रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की। इसकी तस्वीर कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की।

कमलनाथ के दिल्ली स्थित घर पर हुई इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी और कमलनाथ के बीच दो घंटे तक हुई बातचीत में विधानसभा चुनाव के नतीजों और उपचुनाव को लेकर चर्चाएं हुईं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस मुलाकात को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ''नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के दिल्ली आवास पर उनसे भेंट कर विभिन्न विषयों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।''

बता दें कि पिछले साल कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी को करारी हार मिली थी। इसके बाद राज्य कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन करते हुए जीतू पटवारी को पार्टी की कमान सौंपी थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की खूब अटकलें चलीं थीं। हालांकि यह चर्चाएं कुछ समय बाद समाप्त हो गई थीं।

बुधनी और विजयपुर में इसलिए हो रहा चुनाव

मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होंगे। शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, श्योपुर जिले की विजयपुर सीट लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की वजह से रिक्त हो गई थी।

Created On :   15 Oct 2024 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story