वार-पलटवार: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- 'रोजगार देने की जगह पर यूपी के युवाओं को जंग में इजरायल भेज रहे...'

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- रोजगार देने की जगह पर यूपी के युवाओं को जंग में इजरायल भेज रहे...
  • प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना
  • पहले सीएम योगी ने प्रियंका गांधी के बैग पर उठाए थे सवाल
  • अब प्रियंका गांधी ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन सोमवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा में कहा था कि कांग्रेस की एक नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं। अब इसी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है।

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को घेरा

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि यूपी के युवाओं को यहां रोजगार देने की जगह उन्हें युद्धग्रस्त इजराइल भेजने वाले इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। उन्हें न तो प्रदेश की बेरोजगारी का हाल पता है, न ही उन युवाओं और उनके परिवारों की पीड़ा।

आप रोजगार दे ही नहीं सकते- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि खबरों के मुताबिक, इजराइल में काम करने गए युवा बंकरों में छुपकर अपनी जान बचा रहे हैं और कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं। उनके परिवार वाले हरदम डरे रहते हैं। हमारे होनहार युवा रोजगार के लिए जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं क्योंकि आप रोजगार दे ही नहीं सकते।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि अपने युवाओं को रोजगार के लिए युद्ध क्षेत्र में झोंक देना पीठ थपथपाने की नहीं, बल्कि शर्म की बात है।

Created On :   18 Dec 2024 12:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story