राष्ट्रपति अभिभाषण: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आपातकाल को बताया काला अध्याय, संविधान हर बार कसौटी पर खरा उतरा

  • घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ संसद भवन पहुंची राष्ट्रपति
  • नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं को रखा सामने
  • पीएम, दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने किया स्वागत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रख सकती हैं। आपको बता दें बीते दिन राजस्थान कोटा से सांसद ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया था। वहीं निम्न सदन में विपक्ष का नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नियुक्त किया। स्पीकर ओम बिरला ने राष्ट्रपति अभिभाषण तक लोकसभा सदन को स्थगित किया था। राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद निम्न सदन सुचारू रूप से चलेगी।

18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति का यह पहला संबोधन होगा। नई लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ था। इसके अलावा राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा। मुर्मू राष्ट्रपति भवन से घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ संसद भवन पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री , लोकसभा और राज्यसभा यानि दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारी संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। यहां से उन्हें पारंपरिक राजदंड 'सेंगोल' की अगुवाई में निचले सदन के कक्ष तक ले जाया जाएगा।

आपको बता दें संविधान के अनुच्छेद 87 के अनुसार राष्ट्रपति को हर लोकसभा चुनाव के बाद सत्र की शुरुआत में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करना जरूरी होता है। राष्ट्रपति हर साल संसद के पहले सत्र में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को करते है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा सदन में बताती है। यह अभिभाषण पिछले वर्ष सरकार के कामकाज का उल्लेख करता है। इस दौरान आगामी वर्ष के लिए प्राथमिकताओं को बताता है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा, जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। विपक्ष नीट-यूजी में कथितअनियमितताओं, यूजीसी-नेट को रद्द करने, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों, देश में ट्रेन दुर्घटनाओं और बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई अहम मुद्दों पर नवनिर्वाचित मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Live Updates

  • 27 Jun 2024 11:37 AM IST

    राष्ट्रपति ने नवनिर्वाचित सांसद सदस्यों और स्पीकर को दी बधाई

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देकर अपने अभिभाषण की शुरूआत की। राष्ट्रपति ने नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिरला को भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग का धन्यवाद किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "मैं 18वीं लोक सभा के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। आप सभी यहां मतदाताओं का भरोसा जीतकर आए हैं। देश सेवा और जन सेवा का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है।

  • 27 Jun 2024 11:34 AM IST

    शुरू हुआ राष्ट्रपति का अभिभाषण

    राष्ट्रपति मुर्मू का संसद भवन के अंदर पहुंचने पर तमाम सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ जिसके बाद राष्ट्रपति ने अपना अभिभाषण शुरू किया।

  • 27 Jun 2024 11:33 AM IST

    संसद भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति को दिया गया 'गॉर्ड ऑफ ऑनर'


    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन पहुंचने पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

  • 27 Jun 2024 11:28 AM IST

    राष्ट्रपति अभिभाषण

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रही है। अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा बता रही है।  

Created On :   27 Jun 2024 9:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story