महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर पहुंचकर आरएसएस संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर पहुंचकर आरएसएस संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित की
  • गडकरी भागवत फडणवीस ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत
  • माधव नेत्रालय की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
  • अंबेडकर को नमन करने और आशीर्वाद लेने दीक्षाभूमि पर गए मोदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर पर दौरे पर है। पीएम मोदी ने नागपुर के स्मृति मंदिर में पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी आज दिन भर में यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के कई नेता पहुंचे।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी के दौरे के दौरान नागपुर शहर में भारी सुरक्षाबल तैनात है। मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 4000 पुलिसकर्मी शहरभर में तैनात किए गए हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संदीप खारडेकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री अत्याधुनिक माधव नेत्रालय की आधारशिला रखने समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। खारडेकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ रवाना होने से पहले मोदी दीक्षाभूमि भी जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा देश के सैकड़ों साल के इतिहास में आक्रमण, गुलामी और भारत की सामाजिक संरचना को मिटाने की तमाम कोशिशों के बाद भी भारत की चेतना कभी खत्म नहीं हुई। उसकी लौ जलती रही। भक्ति आंदोलन में हमारे संतों ने राष्ट्रीय चेतना को नई ऊर्जा दी। पीएम मोदी ने कहा संस्कारों में आने वाली सेवा साधना बन जाती है। जो हर स्वयंसेवक की प्राणवायु होती है। पीएम मोदी ने कहा संघ के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से काम करते हैं। पीएम मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करने और उनका आशीर्वाद लेने दीक्षाभूमि पर गए।

आपको बता दें आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन है। आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है। देश के अलग-अलग कोनों में आज गुड़ी पड़वा, उगादि और नवरेह का त्यौहार भी मनाया जा रहा है। आज भगवान झूले लाल और गुरु अंगद देव का अवतरण दिवस भी है। आपको बता दें इसी साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं।

Created On :   30 March 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story