MP चुनाव 2023: मुरैना में बीजेपी और बसपा से गरीब कांग्रेस प्रत्याशी, महापौर के साथ मतदाताओं से मांगा समर्थन
- मुरैना में त्रिकोणीय मुकाबला
- 17 नवंबर को एमपी में होंगे विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की मुरैना विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस के बीच संघर्षपूर्ण स्थिति है। यहां 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई थी। राज्य में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी थी। लेकिन 15 महीने बाद सिंधिया गुट के विधायक कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। और कमलनाथ सरकार सत्ता से हाथ धो बैठी थी। बाद में हुए उपचुनाव में भी इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था और कांग्रेस के उम्मीदवार ने बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशियों को मात दी थी।
अब हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिनेश गुर्जर, बीजेपी ने रघुराज सिंह कंषाना और बीएसपी से राकेश रूस्तम पर विश्वास करते हुए चुनावी जंग में अपना प्रत्याशी बनाया है। हमारी टीम ने जमीनी स्तर पर जाकर विधानसभा के मतदाताओं से वन टू वन चर्चा कर चुनावी हकीकत जाना। चुनावी प्रचार में 2 अप्रैल 2018 का एससी एसटी कांड, गरीब, बिजली,गैस , बेरोजगारी, शिक्षा, पेयजल, नाला नाली को दुरस्त करने की बात मंचों से खूब सुनाई दे रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी जनता के बीच बेटे भाई के रूप में प्रचार कर रहे है। दिनेश अपने आपको कमलनाथ का खास बताते हुए जीतने पर कांग्रेस सरकार में मंत्री बनने के रूप में प्रचारित कर रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी ने मुरैना महापौर शारदा सोलंकी के साथ रेलवे स्टेशन के पास वार्ड 24 सुभाष नगर कॉलोनी में घर घर प्रचार किया। महापौर ने वार्ड 24 में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से बुनियादी समस्याओं के समाधान की बात कही। वही कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने आपको गरीब प्रत्याशी बताते हुए जनता से सहयोग करने की बात कही, साथ ही दिनेश ने जनता से हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
Created On :   11 Nov 2023 12:38 AM IST