आमने-सामने!: गुजरात के भरूच सीट को लेकर कांग्रेस और AAP में सियासी घमासान जारी, अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल ने ठोकी दावेदारी

गुजरात के भरूच सीट को लेकर कांग्रेस और AAP में सियासी घमासान जारी, अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल ने ठोकी दावेदारी
  • गुजरात के भरूच सीट को लेकर घमासान जारी
  • AAP ने भरूच से उतारना चाह रही अपनी प्रत्याशी
  • अहमद पटेल के बेटे फैसल लगातार आलाकमान से कर रहे हैं बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के भरूच लोकसभा सीट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच तकरार जारी है। कांग्रेस ने गुजरात में एक सीट 'आप' को देने का फैसला किया है। ऐसे में 'आप' की कोशिश है कि वह भरूच लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारे। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इसे लेकर नाराजगी देखी जा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता ने दिवंगत नेता अहमद पटेल की भरूच सीट को छोड़ने से मना किया है। अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने एबीपी न्यूज से कहा, "भरूच सीट पर मैं दावेदार हूं। आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट यहां से नहीं जीत हासिल कर पाएंगे। मैंने इस सीट पर मेहनत की है।"

फैसल ने कहा, " भरूच सीट को लेकर मैंने पार्टी आलाकमान से बात की है। मेरी बहन मुमताज भी चाहती है कि मैं इस सीट से लोकसभा चुनाव लडूं। 10 जनवरी के दिन मेरी बहन ने कहा था कि वह संगठन में काम करेंगीं और मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा।"

भरूच सीट पर सियासी घमासान

फैसल ने एबीपी न्यूज से यह साफ कहा कि भरूच सीट से कांग्रेस के कोटे में आनी चाहिए। इसके अलावा भरूच सीट पर आप-कांग्रेस के अलायंस पर मुमताज पटेल ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं गठबंधन को लेकर आक्रोश साफ तौर पर देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे किसी दूसरे पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।

इससे पहले भरूच सीट कांग्रेस को नहीं मिलने के सवाल पर मुमताज कहती हैं, 'अगर कांग्रेस को भरूच सीट नहीं मिलती है तो यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल टूटेगा। मुझे उम्मीद है कि आलाकमान इस सीट को लेकर जल्द फैसला करेंगे। उनका जो भी फैसला होगा, हम उनका सम्मान करेंगे। पूरा कांग्रेस परिवार एक साथ है। मैं अहमद पटेल की बेटी हूं, मेरी विचारधारा कांग्रेस से जुड़ी हुई है। मैं पार्टी में ही रहूंगी।'

Created On :   23 Feb 2024 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story