महाराष्ट्र में सियासी संग्राम, शपथ के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में अजित ने मांगा वित्त मंत्रालय, शिंदे गुट अड़ा!

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम, शपथ के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में अजित ने मांगा वित्त मंत्रालय, शिंदे गुट अड़ा!
  • कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक
  • महा विकास अघाड़ी में नेता प्रतिपक्ष पर 'खींचतान'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से सियासी बवाल मचा है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की पार्टी दो फाड़ हो चुकी है। भतीजे अजित पवार अपने विधायकों के साथ महाराष्ट्र की सरकार के साथ जुड़ चुके हैं। जिसका नाम महायुति गठबंधन दिया गया है। फिलहाल एनसीपी को लेकर खींचतान जारी है। जिस पर शरद पवार का कहना है कि अजित अपना पूरा दम दिखा ले पार्टी तो मेरी ही रहेगी और भविष्य में ये तय हो जाएगा कि आखिर एनसीपी किसकी है।

कैबिनेट की बैठक में शामिल

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शपथ लेने के बाद आज पहली बार कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। जिनके साथ 9 नए नवले मंत्री भी रहे। इधर महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट की बैठक चल रही थी। उधर कांग्रेस पार्टी अपने सभी विधायकों को बुलाकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा कर रही थी। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस वक्त महा विकास अघाड़ी में सबसे मजबूत कांग्रेस है। संख्या बल के हिसाब से विधानसभा में हमारे दल का विधायक नेता प्रतिपक्ष होना चाहिए।

हम एकसाथ हैं- संजय राउत

महाराष्ट्र की सियासत पर सांसद संजय राउत ने कहा कि, महाराष्ट्र सहित पूरे देश में जो उथल पुथल चल रही है हमने उस पर आज बैठक में चर्चा की है। लोकसभा चुनाव और यूसीसी पर चर्चा हुई है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एमवीए के बैनर में साथ हैं। शरद पवार अकेले नहीं हैं हम सब उनके साथ हैं।

नाना पटोले ने शरद पवार से की मुलाकात

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और पार्टी के अन्य नेताओं ने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

दीपक केसरकर ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, "हमारे लोग बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं, जब एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया था तभी हमने कहा था कि अगर हमारा एक भी मंत्री नहीं बना तो चलेगा क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री हमें न्याय देंगे। अभी कैबिनेट का विस्तार बाकी है, शायद एनसीपी के लोगों के लिए विस्तार रुका था, अब वे भी आ गए हैं और हमारे लोग भी हैं तो जल्द ही विस्तार होगा।"

शरद और अजित, दोनों ने बुलाई विधायक दल की बैठक

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एनसीपी नेता और नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजीत पवार ने सभी एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों को 5 जुलाई को एमईटी बांद्रा में एक बैठक के लिए बुलाया है। उपस्थित होने के लिए कहा है। शरद पवार ने भी सभी सदस्यों को भी 5 जुलाई को वाईबी चव्हाण सभागार में बुलाया है।

किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं होगा- महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मचे सियासी संग्राम पर कहा, "अयोग्यता के मामले में यदि कोई याचिका दायर कर रहा है तो वह उसका संवैधानिक अधिकार है, इस पर कोई रोक नहीं लगा सकता। हम जो निर्णय लेंगे वह न्यायसंगत होगा, इसमें किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं होगा। सभी नियमों का पालन करके वाजिब समय में हम निर्णय लेंगे।"

अजित पवार को वित्त मंत्रालय मिलेगा?

जानकारी के मुताबिक, शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार गुट के नेताओं को वित्त, योजना और सहकारिता मंत्रालय मिलने की संभावना है। इसके अलावा पवार ने बिजली, सिंचाई और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय की भी मांग की है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया है कि अजित पावर के साथ 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। वह पूरी तरह बहुमत में हैं।

कैबिनेट बैठक शुरू

महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी के विस्तार के लिए बैठक शुरू हो गई है। शपथ के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है। डिप्टी सीएम अजित पवार अपने नवनियुक्त मंत्रियों की टीम के साथ बैठक कर रहे हैं। आज कैबिनेट बैठक में एनसीपी के 9 मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए जाने की संभावना है।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने क्या कहा?

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडिया से बातचीत में कहा, "महाराष्ट्र में आज जो मौजूदा स्थिति है उसके मुताबिक विपक्ष में कांग्रेस ही इस समय सबसे बड़ी पार्टी है। आज हम विधायक दल की बैठक की रिपोर्ट हाई कमान को भेजेंगे और वे जो भी निर्देश देंगे उसका पालन करेंगे।"

मुंबई के मंत्रालय पहुंचे अजित पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी के मंत्री, शपथ लेने के बाद कैबिनेट बैठक के लिए मुंबई के मंत्रालय पहुंचे।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है।

मातो श्री पहुंच रहे हैं नेता

उद्धव ठाकरे गुट के नेता बैठक के लिए मातोश्री पहुंच रहे हैं। जहां पर मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा होनी है।

नए कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार महाराष्ट्र मंत्रालय के सामने NCP के नए कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए अपने कार्यालय से निकले।

हमारा नेता प्रतिपक्ष हो- कांग्रेस

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा, "जिनके नंबर ज्यादा होते हैं उनका नेता प्रतिपक्ष होता है अगर कांग्रेस के नंबर ज्यादा हैं तो हमारा नेता प्रतिपक्ष होगा। हम तीनों (एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस) साथ हैं। हम साथ मिलकर भाजपा से मुकाबला करेंगे।"

Created On :   4 July 2023 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story