राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा जारी: लोकसभा में पीएम मोदी ढाई घंटे लंबा भाषण, दो बार पिया पानी, नीट और मणिपुर पर दिया जवाब, हाथरस की घटना का भी जिक्र
- पीएम मोदी का संसद में भाषण
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में चर्चा चली। आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। पीएम मोदी के संबोधन से पहले आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का यह पहला सत्र है। आपको बता दें राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद से विपक्ष ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। कल (सोमवार) को राहुल गांधी ने सदन में भाषण दिया। आज अखिलेश यादव ने भी सदन में ईवीएम पर निशाना साधा। इसके बाद सत्ता पक्ष के कुछ सांसदों ने भी स्पीच दी।
Live Updates
- 2 July 2024 4:33 PM IST
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा हमारी निष्ठा और नीयत पर भरोसा करती है जनता तभी आज तीसरी बार सेवा करने के लिए उपस्थित हुए हैं
- 2 July 2024 4:21 PM IST
पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, "मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं, झूठ फैलाने के बाद भी उनकी हार हुई"
Created On :   2 July 2024 4:06 PM IST