जी-20 देशों के सामने पेश हुआ पीएम मोदी का अंत्योदय विजन : गोयल

जी-20 देशों के सामने पेश हुआ पीएम मोदी का अंत्योदय विजन : गोयल

डिजिटल डेस्क, जयपुर। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंत्योदय के विजन को जी-20 देशों के सामने रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है, विकासशील देश विश्व व्यापार में कैसे योगदान दे सकते हैं, एमएसएमई को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है और कानूनी मुद्दों में बदलाव लाकर डब्ल्यूटीओ को कैसे मजबूत किया जा सकता है ताकि यह सभी देशों के लिए फायदेमंद हो, जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि व्यापार वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत कैसे बने। पीएम मोदी के 'अंत्योदय' के विजन को वैश्विक मंच पर पेश किया गया है। भारत ने सलाह दी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को देश के संसाधन मिलने चाहिए। गोयल ने कहा कि ये संसाधन पिरामिड के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए समर्पित होने चाहिए। विश्व संसाधनों को भी इसी नजरिए से देखा जाना चाहिए। समाज के कम विशेषाधिकार प्राप्त और हाशिए पर रहने वाले वर्गों एवं कम विकसित तथा विकासशील देशों का दुनिया के संसाधनों पर पहला अधिकार है।

यही फीलिंग और व्यू दुनिया के सामने पेश किया गया है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में जैसे प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर ले जाएंगे... वैसे ही भारत ने दुनिया को ये भावना समर्पित की है कि वो व्यापार को भी इस दिशा में आगे बढ़ाए। गोयल ने कहा कि भारत कम विकसित देशों का लीडर बना रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक देशों की आवाज बन गया है। यह पहली बार है कि कम विकसित देशों को जी-20 के लिए आमंत्रित किया गया है। मॉरीशस, बांग्लादेश और ओमान मित्र राष्ट्र हैं। भारत ने पहली बार यह पहल की है कि जिन देशों की आवाज मजबूत नहीं है, उनके रुख में भी अब फर्क पड़ेगा।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2023 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story