Waqf Amendment Bill: इमरान प्रतापगढ़ी ने विधेयक का किया विरोध, रात 2 बजे तक सदन चलने पर पीएम मोदी पर साधा निशाना

- वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष का विरोध
- विरोध के बीच पारित हुआ वक्फ बिल
- इमरान प्रतापगढ़ी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कल (2 अप्रैल) को लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को पारित कर दिया गया है। इस विधेयक को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामे के साथ विरोध किया था, साथ ही सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान ही कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके प्रधानमंत्री पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके पीएम मोदी को घेरते हुए ट्रंप कनेक्शन बताया है।
इमरान प्रतापगढ़ी का क्या है कहना?
इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'माई डियर फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप कल रात भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा रहे थे, इसलिए ही हमारे प्रधानमंत्री जी रात के 2 बजे तक संसद चला रहे थे। जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए फिर से मुसलमानों के नाम का सहारा लेना पड़ रहा है सरकार को।'
विधेयक पर भी खड़े किए थे सवाल
इमरान प्रतापगढ़ी ने विधेयक का विरोध भी कुछ अनोखे अंदाज में किया था। वे संसद के गेट पर काले कपड़े पहनकर हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए दिखे थे। उनके बैनर पर लिखा हुआ था, 'रिजेक्ट वक्फ बिल।' विरोध प्रदर्शन के समय उन्होंने सिर पर काली पट्टी भी बांधी हुई थी। बता दें, विपक्ष के भारी हंगामे के बावजूद सरकार ने विधेयक को लोकसभा में पारित कर दिया है।
यह भी पढ़े -वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुसलमानों की तरक्की के खिलाफ दानिश आजाद अंसारी
विपक्ष ने किया हंगामा
विपक्ष की तरफ से इस बिल को लेकर भारी हंगामा किया गया है। विपक्ष ने इस पर भारी सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था कि ये वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता में दखलअंदाजी करेगा और मुसलमानों के धार्मिक मामलों में सरकार का अतिक्रमण होगा। एआईएमआईएम के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने भी विधेयक का कड़ा विरोध किया था।
Created On :   3 April 2025 2:18 PM IST