गाजियाबाद रोड शो: पीएम मोदी ने अचानक बढ़ा दिया रूट, पुलिस अधिकारियों के फूल गए थे हाथ-पांव
- सुरक्षा की चिंता किए बिना अचानक बढ़ाया रोड शो
- बुलेट प्रूफ गाड़ी से उतरकर फिर प्रचार रथ में सवार हुए पीएम
- पुलिस ने एहतियात के तौर पर लगा रखी थी बैरिकेडिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में सुरक्षा की चिंता किए बिना अचानक रोड शो का रूट बढ़ा दिया। करीब 500 मीटर आगे तक बढ़ो इस रूट से पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आपको बता दें पीएम मोदी का रोड शो चौधरी मोड़ खत्म हो गया था। पीएम अचानक प्रचार रथ से उतरकर अपनी गाड़ी में बैठकर चलने लगे तो उन्हें जीटी रोड पर भी सड़क के दोनों ओर लोग खड़े दिखाई दिए। लोगों को देखते हुए पीएम मोदी बुलेट प्रूफ गाड़ी से उतरकर फिर प्रचार रथ में सवार हो गए और घंटाघर कोतवाली तक गए। इससे वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के अचानक घबरा गए। उनके हाथ पांव फूल गए। प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट बढ़ने से पुलिस अधिकारियों ने तुरंत रस्से से उनके प्रचार रथ के दोनों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया।
आपको बता दें प्रधानमंत्री को चौधरी मोड़ पर रोड शो खत्म कर जीटी रोड, घंटाघर से होते हुए एलिवेटेड रोड पर और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होना था। रोड शो खत्म होने के बाद वह प्रचार रथ से उतरे और जनता का अभिवादन कर सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और स्थानीय सांसद वीके सिंह से मिले। बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मेल मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर जीटी रोड पहुंच गए। लेकिन रेलवे रोड से पहले ही प्रधानमंत्री ने देखा कि बड़ी संख्या में लोग उनके रोड शो में नहीं पहुंच पाए और जीटी रोड पर उनकी झलक पाने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें चौधरी मोड से घंटाघर की ओर रोड शो का रूट नहीं था,पीएम के दिल्ली जाने का रूट होने की वजह से पुलिस ने इस रूट के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा रखी थी।सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग इसलिए भी लगाई गई थी कि कोई जानवर अचानक उनके काफिले के सामने न आ जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो का रूट आगे तक बढ़ाया तो यह बैरिकेडिंग सुरक्षा में बड़ी सहायक रही। इस रूट से पीएम को अपनी गाड़ी में बैठकर सिर्फ गुजरना था, ऐसे में यहां आंबेडकर रोड जैसे सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा की चिंता किए बगैर जनता के लिए करीब 500 मीटर आगे तक खुली जीप में रोड शो किया और घंटाघर कोतवाली के पास जाकर अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली चले गए।
Created On :   8 April 2024 10:14 AM IST