एमपी में पीएम: पीएम मोदी ने गठबंधन 'इंडिया' पर साधा निशाना- 'सनातन धर्म को समाप्त कर गुलाम बनाने में जुटा विपक्ष'
- मध्य प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी
- आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर बीजेपी अपना जाल फैलाने लगी है ताकि चुनावी नतीजों को अपने पाले में लाया जा सके। इसी के मद्देनजर रखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आए थे। वो यहां सागर जिले में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं एवं प्रदेशभर में 10 नई औद्योगिक परिजनाओं का शिलान्यास किए। शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि, कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करती है। जबकि बीजेपी माता बहनों और युवाओं के लिए सदा काम करती है।
Live Updates
- 14 Sept 2023 11:19 AM IST
प्रदेश बीजेपी ने किया स्वागत
पीएम मोदी के दौरे पर प्रदेश बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मध्य प्रदेश की धरा पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन। आदरणीय प्रधानमंत्री जी 'बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स' का भूमिपूजन कर प्रदेश में ₹50 हजार करोड़ से अधिक लागत की अनेक औद्योगिक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
Created On :   14 Sept 2023 10:39 AM IST