गणतंत्र दिवस 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हो सकते हैं गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि? पीएम मोदी ने किया आमंत्रित
- अमेरिकी राजदूत ने दी जानकारी
- दुनिया के कई नेता गणतंत्र दिवस समारोह में हो चुके हैं शामिल
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 2024 के गणतंत्र दिवस के समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया है। एरिक गार्सेटीने कहा कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी द्वारा बाइडेन को यह निमंत्रण दिया गया था।
बाइडेन ने की थी भारत की पहली यात्रा
बता दें बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा पर आए थे। बाइडेन इस महीने की शुरुआत में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे।
कई नेता हो चुके हैं शामिल
गणतंत्र दिवस समारोह में अब तक दुनियाभर के कई नेता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं। इस वर्ष मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को बतौर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। भारत में यह परंपरा रही है कि दुनिया के नेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। अब तक कई नेता समारोह का हिस्सा बन चुके हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस पर कोई मुख्य अतिथि नहीं था।
2020 में ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, 2019 में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, 2018 में सभी 10 आसियान देशों के नेताओं ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया था।
2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान,जबकि 2016 में तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद, 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा,2014 में तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे समारोह में मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले अन्य राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों में निकोलस सरकोजी, व्लादिमीर पुतिन, नेल्सन मंडेला भी शामिल हैं।
Created On :   20 Sept 2023 9:09 PM IST