प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और पूर्वोत्तर के एनडीए सांसदों के साथ की बैठक
- पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ की बैठक
- विपक्ष पर जोरदार हमला बोला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए सांसदों के साथ अलग-अलग समूहों में बैठक करने के अपने मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो अलग-अलग समूहों में गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों सहित अन्य कई राज्यों के एनडीए सांसदों के साथ बैठक कर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की और साथ ही विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला भी बोला।
एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सांसदों को कई टिप्स भी दिए। सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों- सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा से जुड़े लगभग 31 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों के एक दूसरे समूह के साथ भी बैठक की। दूसरी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के अलावा दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव से जुड़े एनडीए के लगभग 35 सांसद शामिल हुए। बैठक में मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज की उपलब्धियों से एनडीए के सभी सांसदों को अवगत कराते हुए उन्हें अपने-अपने इलाके में जाकर आम जनता को इन उप्लब्धियों से अवगत कराने को कहा गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2023 8:39 AM IST