PM Modi MP Visit: पीएम मोदी एमपी के दो दिवसीय दौरे पर, बाघेश्वर धाम पहुंचकर की पूजा अर्चना, कैंसर हॉस्पिटल का किया शिलान्यास, विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी एमपी के दो दिवसीय दौरे पर, बाघेश्वर धाम पहुंचकर की पूजा अर्चना, कैंसर हॉस्पिटल का किया शिलान्यास, विपक्ष पर साधा निशाना
  • पीएम मोदी एमपी की दो दिवसीय यात्रा पर
  • पीएम मोदी पुहंचे बाघेश्वर धाम
  • कैंसर हॉस्पिटल का किया शिलान्यास

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पीएम मोदी आज यानी 23 फरवरी को बाघेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने वहां पर बालाजी मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी और इस समय उनके साथ बाघेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और एमपी के सीएम मोहन यादव उनके साथ मौजूद थे। बाघेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री उन्हें बालाजी मंदिर लेकर गए थे और पीएम मोदी ने पूजा अर्चना करके पुष्प भी अर्पित किए थे। इसके बाद पीएम मोदी सीधे मंच पर पहुंचे थे और उनके लिए धीरेंद्र शास्त्री ने उनके लिए स्वागत भाषण दिया था और इसके बाद ही पीएम मोदी ने बटन दबाकर बाघेश्वर धआम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट का शिलान्यास किया था।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने हॉस्पिटल के शिलान्यास करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी में की थी। उन्होंने बाघेश्वर धाम का जयकारा लगाने के बाद कहा कि, 'अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू।' इसके बाद में पीएम मोदी ने कहा कि, साथियों आज कल नेताओं का एक दल ऐसा है जो धर्म का मजाक उड़ाते हैं। वो हिंदुओं की आस्था से नफरत करने वाले लोग हैं। ये हमारी मान्याताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते हैं और हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री को क्या कहा?

पीएम मोदी आगे कहा कि, 'मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री लोगों को जागरूक करते रहते हैं। एकता का मंत्र भी देते हैं। अब उन्होंने एक और संकल्प लिया है, जो कि इस कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण की जिम्मेदारी है। यानी अब बाघेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आर्शीवाद मिलेगा। इस कार्य के लिए मैं धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं।'

Created On :   23 Feb 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story