बड़ा बयान: इंडिया गठबंधन की लीडरशिप पर PK का बड़ा बयान, नीतीश कुमार के पाला-बदलने पर भी रखा अपना पक्ष
- नीतीश के पाला बदलने पर पीके ने रखी अपनी बात
- इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर भी रखी अपनी बात
- BPSC अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर रखा अपना पक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के लीडरशिप की वह कमान संभाल सकती हैं। इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वरिष्ठ नेत्री हैं लेकिन नेतृत्व कौन करेगा। ये इंडिया गठबंधन के दल को तय करना पड़ेगा। ये इंडिया गठबंधन का आंतरिक मामला है। गठबंधन तय करेगा कि कौन उसे लीड करेगा। इंडिया गठबंधन का कोई संयोजक नहीं है। कोई एक व्यक्ति लीड कर नहीं रहा है।
#WATCH | Patna, Bihar | On West Bengal CM Mamata Banerjee's reported statement 'willing to lead INDIA alliance', Jan Suraaj Chief Prashant Kishor says, "Mamata Banerjee is a senior leader and INDIA coalition better knows who will lead them. It is the coalition's internal matter.… pic.twitter.com/FZ7Lg32kux
— ANI (@ANI) December 7, 2024
नीतीश के पाला-बदलने पर भी रखी अपनी बात
प्रशांत किशोर ने आगे कहा- कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए वह इंडिया गठबंधन को चलाते हुए नजर आती हैं। इसके बाद प्रशांत किशोर से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन को अगर ममता लीड करती हैं तो क्या नीतीश साथ जा सकते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कब किसके साथ जाएंगे? कब क्या करेंगे कहना मुश्किल है। प्रशात किशोर ने आगे कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि जो दल विपक्ष की राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी को हराना चाहते हैं। उनको लंबी और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
BPSC अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर भी रखी अपनी बात
इसके अलावा उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और उनपर हुए लाठीचार्ज पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, ''BPSC अभ्यार्थियों पर जिस तरह से लाठीचार्ज हुआ वह दुखद है। इसकी निंदा करता हूं। कोई भी अधिकारी दोषी है तो कार्रवाई होनी चाहिए। नीतीश सरकार की पहचान बन गई है कि कोई भी अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखता है तो उसपर लाठी चलाया जाता है। नार्मलाइजेशन का विरोध अभ्यर्थी कर रहे थे। समय रहते बिहार सरकार को साफ कर देना चाहिए था कि यह लागू नहीं होगा। धरना प्रदर्शन लाठीचार्ज हंगामा के बाद कल रात में BPSC ने चिट्ठी जारी किया कि नार्मललाइजेशन लागू नहीं हो रहा है। यह अफवाह है।''
Created On :   7 Dec 2024 6:40 PM IST