संसद का शीतकालीन सत्र: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही हंगामा, कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना- समय-समय पर ज्ञान देते हैं प्रधानमंत्री जी
- संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
- लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन आज से शुरू हो गया है। शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष का हंगामा भी जारी है। बीते दिन ही तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी खूश नजर आ रही है। जब पीएम मोदी शीतकालीन सत्र के लिए संसद पहुंचे तो एनडीए के सांसदों ने उनका ताली बाजा कर स्वागत किया।
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश ने नकारात्मकता को नकारा है। लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नींव को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी करके आएं। सदन में जो बिल रखे जाए उनपर गहन चर्चा हो।"
Live Updates
- 4 Dec 2023 11:21 AM IST
BSP सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ किया प्रदर्शन
संसद का शीतकालीन सत्र में BSP सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
- 4 Dec 2023 11:20 AM IST
दोपहर 12 बजे तक लोकसभा स्थगति
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही विपक्षी सांसदो ने हल्ला बोला। जिसकी वजह से दोपहर 12 बजे तक के लिए लोकसभा को स्थगति कर दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
Created On :   4 Dec 2023 11:18 AM IST