संसद शीतकालीन सत्र: लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण को सत्ता पक्ष ने बताया 'ऐतिहासिक', विपक्ष ने बताया 'जुमला'

लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण को सत्ता पक्ष ने बताया ऐतिहासिक, विपक्ष ने बताया जुमला
  • संसद शीतकालीन सत्र के शुरूआती दो दिन संविधान पर हुई चर्चा
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने चर्चा पर दिया जवाब
  • बीजेपी नेताओं ने पीएम के भाषण को बताया ऐतिहासिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में संविधान पर बहस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान 2047 तक भारत के पथ पर देश के लिए 11 संकल्प प्रस्तुत किए। पीएम मोदी के भाषण पर सत्ताधारी दल एनडीए के नेताओं ने ऐतिहासिक बताया।

'कांग्रेस के काले सच को उजागर किया'

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "आज प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से कांग्रेस हमेशा से कैसे संविधान की हत्या करती रही है, इसे उजागर किया है। जिसने संविधान की रचना की, संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर को न जाने कितनी ही बार अपमानित किया गया। ये सारे पाप कांग्रेस ने किए हैं... जब देश संविधान का 25वां वर्ष मना रहा था तब आपातकाल थोप दिया गया था, संविधान की हत्या कर दी गई थी... 50 साल होने पर भी इन लोगों(कांग्रेस) ने ऐसे संविधान संशोधन किए जो इस देश के लोकतंत्र पर आघात थे...ये सारी बातें आज प्रधानमंत्री ने रखी।"

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, "पीएम मोदी कांग्रेस ने जो संविधान की धज्जियां उड़ाई उसका पर्चा-पर्चा उखेर दिया और बताया कि हमारी सरकार ने संविधान में जो परिवर्तन किए वो गरीबों के लिए किए... समान नागरिक संहिता को कांग्रेस ने रोका, हम इसे लाएंगे।"

'ये ऐतिहासिक भाषण था'

पीएम मोदी के लोकसभा में दिए भाषण पर यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, "यह ऐतिहासिक भाषण था। विपक्ष को सीखना चाहिए कि जब कथनी और करनी में अंतर नहीं होता तो भाषण कैसे दिया जाता है। प्रधानमंत्री की शालीनता की आज चर्चा हो रही है। जैसे उन्होंने विपक्ष का न तो नाम लिया और न ही उन्हें अपनी चर्चा में लाए वो 11 संकल्प बहुत बड़ी चर्चा का विषय हैं।"

वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस को आइना दिखाया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने विस्तार से कांग्रेस पार्टी को आइना दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से आज तक जब तक शासन में रही तब तक किस तरह संविधान की उन्होंने धज्जियां उड़ाई। संविधान के प्रति उनका कोई मान नहीं है।"

विपक्ष ने बताया 'जुमला'

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने उसे जुमला बताया। उन्होंने कहा, "यह बहुत लंबा भाषण था। आज हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला, जो परिवारवाद की बात कर रहे हैं उनके खुद के दल में (परिवारवाद)भरा पड़ा है। जातीय जनगणना को लेकर लगातार हम लोग आगे बढ़ रहे हैं और वो दिन आएगा जब जातिगत जनगणना भी होगी और आबादी के हिसाब से लोगों को अधिकार और सम्मान भी मिलेगा।"

वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने एक नई बात नहीं कही... मैंने सोचा था प्रधानमंत्री कुछ नया बोलेंगे या कुछ अच्छा बोलेंगे... अगर भ्रष्टाचार के प्रति उनकी सरकार का जीरो टॉलरेंस है तो अडानी मामले पर बहस तो करें।"

Created On :   14 Dec 2024 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story