वक्फ बिल पर विरोध: ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार को घेरा, कहा नायडू और नीतीश पर निर्भर मोदी सरकार

- नायडू और नीतीश कुमार के विरोध करने पर बिल पारित नहीं होगा
- पीएम नरेंद्र मोदी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की बैसाखी पर निर्भर
- वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा-शाह
डिजिटल डेस्क, पटना। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि विधेयक को पारित कराने के लिए भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है। अगर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार इसका विरोध करते हैं, तो बिल पारित नहीं होगा।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की बैसाखी पर निर्भर हैं। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वक्फ बिल को लेकर देश में झूठ और भ्रम फैला रहे हैं। ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को असांविधानिक बताया। यह संविधान के अनुच्छेदों का घोर उल्लंघन है और इससे पूरे देश के वक्फ को नुकसान होगा। बीते दिन ओवैसी ने शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज के दौरान वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था।
आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके है कि वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के बजट सत्र में ही पेश किया जाएगा। शाह ने कहा कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। इस दौरान शाह ने विपक्षी दलों पर बिल को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार संविधान के दायरे में वक्फ अधिनियम में संशोधन कर रही है।
Created On :   29 March 2025 6:19 PM IST