18वीं लोकसभा सदस्य शपथ: 'जय फिलिस्तीन...' बोलकर ओवैसी ने सदन में मचाया बवाल, अब प्रोटेम स्पीकर ने लिया एक्शन
- ओवैसी ने शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन का लगाया नारा
- प्रोटेम स्पीकर ने संसद कार्यवाही की रिकॉर्ड से हटाया वीडियो
- ओवैसी के शपथ के मचा बवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा सदस्य पद की शपथ लेते समय 'जय फिलिस्तीन...' का नारा लगाया। जिसके कारण भारी विवाद हो गया। 25 जून को ओवैसी सांसद पद की शपथ के लिए लोकसभा पहुंचे। उन्होंने सांसद पद की शपथ ली और शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। उनके इस नारे से भारी विवाद छिड़ गया है। हालांकि, प्रोटेम स्पीकर ने इस नारे को संसद कार्यवाही की रिकॉर्ड से हटा दिया है।
शपथ लेते समय मोहन सिंह लोकसभा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस नारे के बाद मोहन सिंह ने सभी मौजूदा सदस्यों को बताया कि शपथ के अलावा कोई बात रिकॉर्ड नहीं की जाएगी। काफी देर हंगामा चलने के बाद शपथ ग्रहण फिर से शुरू किया गया। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब तुरंत अध्यक्ष पद पर आए और बताया कि सिर्फ शपथ को ही रिकॉर्ड की जाएगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
मामले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है। मैंने अभी कहा “जय भीम, जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन।” यह कैसे (संविधान के) खिलाफ है, संविधान में प्रावधान दिखाएं?” साल 2019 में भी असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी शपथ ग्रहण का समापन “जय भीम, अल्लाह-ओ-अकबर और जय हिंद” के साथ किया था।
बीजेपी नेताओं ने किया हंगामा
असदुद्दीन ओवैसी सांसद पद की शपथ ग्रहण के दौरान बीजेपी सांसदों ने “जय श्री राम” का नारा लगाना शुरू कर दिया। लेकिन इस नारे का ओवैसी पर कोई असर नहीं पड़ा। नारे से बेपरवाह होकर ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली और “जय भीम, जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन” कहकर शपथ का समापन किया।
Created On :   25 Jun 2024 6:49 PM IST