संदेशखाली केस: टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने का विपक्ष ने किया स्वागत

टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने का विपक्ष ने किया स्वागत
  • शेख के भाई और पांच अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश
  • तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख
  • आरोप पत्र दाखिल करने का टीएमसी ने किया स्वागत

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी हमले के मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख, उसके भाई और पांच अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश में आरोपपत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास के अलावा दंगा व गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के अलावा कई आरोप लगाए है। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में शेख के घर पर छापा मारने गई ईडी की टीम पर 1,000 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था।

विपक्षी दलों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने का स्वागत किया। आरोप पत्र में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। शेख के भाई और पांच अन्य के खिलाफ भी आपराधिक साजिश के अलावा यही आरोप तय किए गए हैं। कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने उम्मीद करते हुए कहा मामले में फैसला जल्द सुनाया जाएगा।बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘मैं सीबीआई के आरोप-पत्र का स्वागत करता हूं, जिसमें शाहजहां और उसके गुर्गों पर आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं। नहीं तो पश्चिम बंगाल में यह एक प्रथा बन गई होती कि भीड़ जांच टीम के अधिकारियों पर हमला कर सकती है।

बशीरहाट की विशेष अदालत में सोमवार को पेश पहले आरोपपत्र के अनुसार, करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में शाहजहां शेख के घर छापा मारने गई ईडी की टीम पर भीड़ ने हमला किया था। आरोपपत्र में शाहजहां शेख, उसके भाई शेख आलमगीर के अलावा सिराजुल मोल्ला, दीदार बक्स मोल्ला, फारूक अकुंजी, जियाउद्दीन मोल्ला, मफिजुर मोल्ला के नाम शामिल हैं। फारूक अकुंजी के खिलाफ शाहजहां को संरक्षण व शरण देने का आरोप है।

आपको बता दें कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर संदेशखाली की महिलाओं ने शेख और उसके लोगों पर जमीन हड़पने और यौन शोषण का आरोप लगाया था। सीबीआई ने इन घटनाओं से जुड़े तीन मामलों की जांच पांच जनवरी को शुरू की थी। स्टेट पुलिस ने शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था। 6 मार्च को सीबीआई ने हिरासत में लिया था।

Created On :   29 May 2024 9:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story