नीतीश पर सस्पेंस बरकरार!: 'स्थिति जानेंगे तभी तो कोई निर्णय लेंगे', बिहार में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

स्थिति जानेंगे तभी तो कोई निर्णय लेंगे, बिहार में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान
  • बिहार में जारी है सियासी संकट
  • जल्द बीजेपी के साथ बिहार में सरकार बना सकते हैं नीतीश
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने रविवार को एक बार फिर विधायक दलों की बैठक बुलाई है। रविवार सुबह 10 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जेडीयू की विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान ही सीएम नीतीश बीजेपी के साथ शामिल होने पर फैसला ले सकते हैं।

इससे पहले आज राजधानी पटना में खूब हलचल देखने को मिला। रविवार देर शाम पटना के बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई। इस दौरान बीजेपी के विधायक और सांसद सहित एमएलसी भी बैठक में मौजूद रहे। यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान पार्टी ने सभी विधायक और सांसदों को पटना में ही रहने को कहा। ताकि, प्रदेश बदलते सियासी समीकरण पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।

सूत्रों के मुताबिक, अगर एक बार फिर जेडीयू और बीजेपी के बीच गठजोड़ होता है तो राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे। सूत्रों की मानें तो दोनों तो दोनों ही डिप्टी बीजेपी से हो सकते हैं। पार्टी की ओर से डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील मोदी और रेणु देवी का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि, ये दोनों नेता पहले भी नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की कमान संभाल चुके हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहीं ये बातें

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से कहा, ''हम देश के विकास की चर्चा करते हैं। लोगों को लगता है कि हम सिर्फ राम की चर्चा करते हैं। हां हम राम के वंशज हैं तो उनकी चर्चा करेंगे ही। हमने राम मंदिर को भी पूरा किया। 370 के वादे को भी पूरा किया। विकास के काम को भी पूरा करेंगे।''

नीतीश के बीजेपी में शामिल होने पर सम्राट चौधरी ने कहा, ''न नीतीश जी ने इस्तीफा दिया है। न किसी ने समर्थन वापस लिया है। बिकने से राजनीति नहीं होती है। बीजेपी ये जानना चाहती है कि बिहार की स्थिति क्या है। स्थिति जानेंगे तभी तो कोई निर्णय लेंगे। बीजेपी पूरी तरह से अपने नेतृत्व नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है। उनके पास कोई जानकारी आएगी तभी तो कोई निर्णय लेंगे।''

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज बैठक हुई है। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। रविवार को फिर मीटिंग होगी। जिसमें एक बार फिर सभी विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे।

इधर, जेडीयू खेमे में भी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार शाम को जेडीयू के कई विधायक और मंत्रियों से मुलाकात की। नीतीश ने रविवार सुबह अणे मार्ग स्थित आवास पर भी विधानमंडल की बैठक बुलाई।

चट इस्तीफा, पट शपथ- सूत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक करीबी ने शनिवार को मीडिया को बड़ी जानकारी साझा की है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश के करीबी ने बताया है कि रविवार सुबह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। मीडिया में अपने नाम को ना उजागर करने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि शनिवार देर रात तक भी सीएम नीतीश इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद नीतीश कुमार रविवार देर शाम को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्र ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, "आज कुछ नहीं होता है तो रविवार सुबह सीएम नीतीश निश्चित ही इस्तीफा देंगे और कल ही वे शाम में सीएम पद की शपथ लेंगे।"

Created On :   28 Jan 2024 12:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story