चुनावी रणनीति: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस आधार पर AAP नेताओं को मिलेगा टिकट, केजरीवाल ने बताया प्लान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस आधार पर AAP नेताओं को मिलेगा टिकट, केजरीवाल ने बताया प्लान
  • चुनावी रणनीति पर केजरीवाल ने की चर्चा
  • दिल्ली में अगले साल फरवरी में होगा चुनाव
  • फ्री बिजली पर केजरीवाल ने रखी अपनी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- 70 की 70 सीटों पर मानकर चलिए कि केजरीवाल ही चुनाव लड़ रहा है। मैं आपको पूरी गारंटी देता हूं कि टिकट किसी भी परिवार के सदस्य या भाई-भतीजावाद के आधार पर नहीं दिया जाएगा। टिकट केवल उस व्यक्ति को मिलेगा, जिसका काम अच्छा है और जिसकी क्षेत्र की जनता में छवि सकारात्मक है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि BJP की 20 राज्यों में सरकारें हैं। लेकिन किसी भी राज्य में फ्री बिजली नहीं है, पूरे देश में सिर्फ AAP ही दिल्ली और पंजाब में फ़्री बिजली देती है। अगर इनको वोट दे दिया तो ये दिल्ली के शानदार सरकारी स्कूल बंद कर देगे, मुफ्त बिजली बंद कर देंगे। दिल्ली में केंद्र सरकार भी है। इनके पास इतना पैसा है, LG के पास इतनी Power थी, यह एक काम बता दें जो इन्होंने दिल्ली में किया हो?

चुनावी रणनीति पर चर्चा

केजरीवाल ने आगे कहा कि आने वाला दिल्ली चुनाव धर्मयुद्ध है। तीन दिन पहले इसका संकेत मिला जब हम Mayor चुनाव जीते। BJP को उम्मीद थी कि वो मेयर चुनाव जीतेंगे और पूरा सदन सिविक सेंटर से बीजेपी मुख्यालय रैली निकालता हुआ जाएगा और वहां प्रधानमंत्री पहुँचकर ट्वीट करेंगे कि वो बस दिल्ली जीत ही गए। लेकिन भगवान कृष्ण हमारे साथ हैं, उन्होंने ऐसा सुदर्शन चक्र चलाया कि हम 3 वोट से जीत गए। भगवान ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।

किस आधार पर बंटेगा टिकट

केजरीवाल ने आगे कहा कि आप 70 की 70 सीटों पर मानकर चलिए कि केजरीवाल ही चुनाव लड़ रहा है। किसे टिकट मिली, किसे नहीं, इस पचड़े में मत पड़ना। मैं, आपको पूरी गारंटी देता हूं कि टिकट किसी भी परिवार के सदस्य, भाई या दोस्त को नहीं दिया जाएगा। टिकट केवल उस व्यक्ति को मिलेगा, जिसका काम अच्छा है और जिसकी क्षेत्र की जनता में छवि अच्छी होगी।

Created On :   17 Nov 2024 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story