अब धुएं पर सियासत: दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने पर AAP नेता गोपाल राय ने बीजेपी को घेरा, बोले- दिल्ली, यूपी और हरियाणा में भाजपा के पास है पुलिस नियंत्रण

दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने पर AAP नेता गोपाल राय ने बीजेपी को घेरा, बोले- दिल्ली, यूपी और हरियाणा में भाजपा के पास है पुलिस नियंत्रण
  • बारिश के बाद एक बार फिर दिल्ली में खराब हुआ वायु का AQI लेवल स्तर
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली में जलाए गए पटाखें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिवाली के दिन सुबह से रात के करीब 2 बजे तक पटाखे जलाए गए। जिसके चलते वायु प्रदूषण खराब स्तर तक पहुंच गया है। अब दिल्लीवासियों को अगले आदेश तक ग्रैप-4 की पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। केजरीवाल की सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को सचिवालय में खराब वायु प्रदूषण को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी वायु प्रदूषण को लेकर पाबंदियां जारी रहेंगी। साथ ही, एंटी डस्ट कैंपेन को 15 दिनों तक बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा हाथ सेंकने के लिए लकड़ी जलाने पर भी रोक लग गई है।

AAP नेता ने BJP को घेरा

गोपाल राय ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की अगली बैठक तक दिल्ली में ग्रैप के स्टेज-4 की पाबंदियां जारी रहेंगी। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की गाड़ियों पर भी पाबंदी बनी रहेगी। गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध था, लेकिन जो पटाखे जलाए गए वह उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगर सख्ती से प्रतिबंध होता तो वहां भी लोगों को पटाखे नहीं मिलते। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली पुलिस की निगरानी के बीच से एक आम आदमी पटाखों को एक राज्य से दूसरे राज्य में सप्लाई नहीं कर सकता है। तीनों राज्यों में भाजपा के नियंत्रण वाली पुलिस व्यवस्था है। अगर वह सक्रियता से काम करते तो रातों रात प्रदूषण में 100 अंकों की बढ़ोतरी से हम बच सकते थे।" 'आप' नेता का कहना है, ''वस्तुओं, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।''

आनंद विहार में लोगों का हाल बेहाल

दिल्ली के मंत्री आगे कहते हैं, "कल, दिल्ली के कुछ हिस्सों में AQI 215 और 220 के बीच दर्ज किया गया था। और आज, दिल्ली, यूपी और हरियाणा के कई इलाकों में लक्षित तरीके से पटाखे फोड़े जाने के बाद यह 315-320 तक पहुंच गया।" बता दें कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई है। दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI लेवल 969 पर पहुंच गया है जो कि गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

Created On :   13 Nov 2023 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story