370 समाप्ति के बाद: उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ
- नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद उमर अब्दुल्ला की शपथ
- राष्ट्रपति शासन हटने के 6 साल बाद CM की शपथ
- शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी होंगे शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्ति के बाद पहले सीएम के तौर पर उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी शामिल होंगे, इसे देखते हुए आयोजन स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
370 के निरस्त होने के बाद हुए पहली बार विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होना है।
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के एक दिन बाद उपराज्यपाल की ओर से नेकां को सरकार बनाने का आमंत्रण पत्र भेजा गया। एलजी के प्रमुख सचिव ने उमर अब्दुल्ला को पत्र सौंपकर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय की जानकारी दी।
इस बार 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 42 सीटें जीतकर नेकां जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, निर्दलीय और अन्य दलों के निर्वाचित विधायकों को समर्थन मिलने के बाद एनसी की सरकार बनने जा रही है। नेकां के विधायकों ने विधायक दल का नेता उमर अब्दुल्ला को चुना। आज अब्दुल्ला फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वे 2009 से 2014 तक सीएम रहे थे।
Created On :   16 Oct 2024 3:45 AM GMT