प्रेशर पॉलिटिक्स: नंबर गेम ने एनडीए में बढ़ाया टीडीपी-जेडीयू का महत्व, नायडू और नीतीश ने रखी स्पीकर पद की मांग!

नंबर गेम ने एनडीए में बढ़ाया टीडीपी-जेडीयू का महत्व, नायडू और नीतीश ने रखी स्पीकर पद की मांग!
  • एनडीए को बहुमत, जादूई आंकड़े से चूकी बीजेपी
  • एनडीए में नीतीश-नायडू की धमक
  • दोनों ने रखी स्पीकर पद की मांग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के नंबर गेम ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के महत्व को बढ़ा दिया है। केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए आंकड़ों के हिसाब से दोनों ही पार्टियां अहम है। यही वजह है कि टीडीपी और जेडीयू ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पार्टियों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पहले ही अपनी मांगों को लेकर हिंट दे दिया है। दोनो पार्टी महत्वपूर्ण पदों और मंत्रालयों की मांग रख सकती है।

स्पीकर पद पर दावा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू एनडीए के सामने अध्यक्ष पद की मांग रखेंगे। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों नेताओं ने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व को इस संबंध में पहले ही हिंट दे दिया है। दरअसल, एनडीए ने 292 सीट जीत कर बहुमत का आंकड़ा (272) पार कर लिया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार करने में असफल रही। वहीं टीडीपी ने 16 और जेडीयू ने 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है जिस वजह से एनडीए के बहुमत के आंकड़े को छूने में इन दोनों पार्टियों की भूमिका अहम रही, जिसकी वजह से गठबंधन में इनका महत्व बढ़ गया है।

एक ही विमान में दिल्ली गए तेजस्वी-नीतीश

दिल्ली में नई सरकार बनाने की कवायद तेजी से शुरू हो गई है। एनडीए और इंडिया गठबंधन ने सहयोगी दलों के साथ दिल्ली में आज एक अहम बैठक का आयोजन किया है। दिलचस्प बात ये है कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10:40 बजे की जिस विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं, उसी फ्लाइट में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी सवार हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीडीपी और जेडीयू आज दिल्ली में बीजेपी को समर्थन पत्र सौंपेंगे और इसके बाद एनडीए अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के चीफ चिराग पासवान ने कहा एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

Created On :   5 Jun 2024 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story