Tamilnadu Politics: 'मुसलमानों और DMK को कोई अलग नहीं कर सकता...', तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन का बड़ा बयान

- तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन का बड़ा बयान
- कहा- मुसलमानों और DMK को कोई अलग नहीं कर सकता
- कहा- मुसलमानों को उनकी जरूरत की चीजें मुहैया कराएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने वाले जिससे यह बताया जाएगा कि मुसलमानों और DMK को कोई अलग नहीं कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ भी अपनी राय देते हुए कहा कि हम लगातार लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। स्टालिन ने कहा कि हम मुसलमानों को उनकी जरूरत की चीजें मुहैया कराएंगे, जिसमें शैक्षिक विकास और आरक्षण भी शामिल है।
जानिए स्टालिन ने क्या कहा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा- हम ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, ताकि यह दिखाया जा सके कि मुसलमानों और DMK को कोई अलग नहीं कर सकता। हम लगातार लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। दो दिन पहले भी, हम तमिलनाडु विधानसभा में एक अलग प्रस्ताव लाए थे, जिसमें मुसलमानों को धोखा देने वाले उस संशोधन को वापस लेने की मांग की गई थी।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आगे कहा- दुनिया भर के कई मुसलमान तमिलनाडु में इस प्रस्ताव पर हमें बधाई दे रहे हैं। हम मुसलमानों को उनकी जरूरत की चीजें मुहैया कराएंगे, जिसमें शैक्षिक विकास और आरक्षण भी शामिल है।
Created On :   29 March 2025 10:42 PM IST