लोकसभा चुनाव 2024: नाम वापसी के अंतिम दिन किसी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं लिया वापस, खजुराहो लोकसभा के लिए 14 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

नाम वापसी के अंतिम दिन किसी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं लिया वापस, खजुराहो लोकसभा के लिए 14 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
  • खजुराहो सीट से 14 कैंडिडेट चुनावी मैदान में
  • खजुराहो सीट पर मंगलवार को थी नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
  • खजुराहो सीट से वीडी शर्मा है चुनावी मैदान में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद शेष रह गये 14 अभ्यर्थियों में से नाम वापसी के अंतिम दिन आज सोमवार को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है। इस तरह अब खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनाव लडेेंगे। नाम वापसी की समय सीमा बीत जाने के बाद चुनाव लडने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया जारी है।

खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान 19 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किये गये थे। संवीक्षा के दौरान इनमें से पांच अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द हो गया जबकि 14 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए थे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णुदत्त शर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी के कमलेश कुमार सहित मोहम्मद इमरान, कपिल गुप्ता भारतीय, केशकली, गिरन सिंह, नंदकिशोर, पंकज मौर्य कुशवाहा, पन्ना लाल त्रिपाठी, एड. फिरोज खां, बिटइया अहिरवार, आर.बी. प्रजापति राजा भइया पूर्व आईएएस, लक्ष्मी प्रसाद और पेंटर सुनमान सिंह लोधी शामिल हैं।

Created On :   9 April 2024 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story