प्रधानमंत्री पर नीतीश का तंज, कहा विपक्षी दलों की बैठक से घबरा गए हैं

प्रधानमंत्री पर नीतीश का तंज, कहा विपक्षी दलों की बैठक से घबरा गए हैं
  • नीतीश कुमार ने कसा प्रधानमंत्री पर तंज
  • विपक्षी दलों की बैठक से घबरा गए पीएम- नीतीश

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों की बैठक से वे लोग घबराहट में हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दलों की जब बैठक हुई तो अब अपननी बैठक बुला रहे। पहले कभी बैठक बुलाते थे?

पटना में बुधवार को पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने मणिपुर की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले पर सभी विपक्ष एकजुट है। उन्होंने कहा कि जो घटना वहां हुई है और महिलाओं के साथ जो हुआ है वह सभी ने देखा।

उन्होंने कहा कि इसपर प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए। काफी समय से ये कहा जा रहा था कि वो वहां जाएं। मणिपुर की घटना के खिलाफ विपक्ष एकजुट है और अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तय हुआ है।

विपक्षी दलों की बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि अब उन्हें खतरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आप सोच लीजिए जो हम लगे हुए थे, इतने दिन से और फिर पटना में मीटिंग हुई, बेंगलुरु में मीटिंग हुई और सब बात हो गई। उसके बाद नाम तय हो गया, नामकरण हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से अभी तो मीटिंग का दौर चलेगा। हमारा सुझाव है जल्दी से जल्दी एक एक चीज को बात कर यह तय कर लेना चाहिए कि कौन कहां लड़ेगा।

नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने गठबंधन में भ्रष्टाचारियों के शामिल होने के विषय में पूछा तो उन्होंने सीधे तौर से इसका जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वे इतिहास बदलना चाह रहे हैं, वो जान लें कि अब इतिहास नहीं बदलेगा। नई पीढ़ी के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि वे एकबार भी बापू का नाम लेते हैं?

पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सही थे। अब ये लोग आए हैं तो अलग तौर तरीके से चलने लगे हैं। देश के इतिहास को ये बदलना चाह रहे हैं इसलिए हम इन लोगों से अलग हो गए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों के हित में काम करना है। सबके हित में हम बिना आपस में विवाद किए काम करते हैं।

नीतीश कुमार ने वर्तमान एनडीए को नकारते हुए कहा कि वे घबराए हुए हैं। उन्हें जो दावा करना है वो करें, एनडीए अब है ही नहीं। अटल बिहारी वाजपेयी के समय एनडीए था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2023 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story