मुलाकात: जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के आवास पहुंचे नीतीश, 10 मिनट बाद लौटे
डिजिटल डेस्क, पटना। जदयू अध्यक्ष ललन सिंह को पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम ललन सिंह के आवास पहुंचे। नीतीश वहां करीब 10 मिनट तक रहे, उसके बाद वे लौट गए। बताया जाता है कि ललन सिंह के साथ ही नीतीश उनके आवास पहुंचे थे। नीतीश जदयू के अध्यक्ष के घर करीब 10 से 15 मिनट रहे और फिर लौट गए।
जदयू की 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है, जिसमें सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की खूब चर्चा है। माना जा रहा है कि नीतीश इसी चर्चा को इस मुलाकात से विराम देने की कोशिश की है। इस चर्चा को भाजपा ने भी खूब हवा दी है। भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि ललन सिंह की राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से बढ़ती नजदीकियों के कारण उनसे नीतीश कुमार नाराज हैं, जिस कारण उन्हें पद से हटाया जा सकता है।
इस मामले में हालांकि जब शनिवार को सिंह से पूछा गया, तब उन्होंने भड़कते हुए कहा कि सुशील मोदी की नीतीश कुमार से पर्सनल बात हुई होगी, तभी वो ऐसा कयास लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से सुशील मोदी का बहुत नजदीकी रिश्ता रहा होगा। नीतीश कुमार से उनकी बात हुई होगी, तभी वो ऐसा कह रहे हैं।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Dec 2023 5:21 PM GMT