बिहार के नए मंत्री: बिहार में हुआ नीतीश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी के 12, जेडीयू के 9 मंत्री ने ली शपथ

बिहार में हुआ नीतीश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी के 12, जेडीयू के 9 मंत्री ने ली शपथ
  • बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ
  • गठबंधन सरकार में 12 बीजेपी और 9 जेडीयू मंत्री ने ली शपथ

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जेडीयू और एनीडए की सरकार बनने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनट का पहला विस्तार हुआ है। गठबंधन सरकार में बीजेपी और एनडीए के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस विस्तार में बीजेपी 12 और जेडीयू के 9 मंत्रियों ने शपथ ली।

Live Updates

  • 15 March 2024 6:04 PM IST

    बीजेपी खेमे से इन नेताओं को मिलेगा मंत्री पद

    मंत्रिमंड विस्तार के लिए बीजेपी से कुछ संभावित नेताओं को मंत्रिपद मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इनमें मंगल पांडे, अरुणा देवी, नीरज बबलू, नीतीश मिश्र, नितिन नवीन , जनक राम, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह जैसे नेता मंत्रि पद की शपथ ले सकते हैं। 

  • 15 March 2024 6:00 PM IST

    बीजेपी के संभावित नेता पहुंचे पार्टी कार्यलय

    सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू कोटे से कुल 9 मंत्री शपथ लेने की संभावनांए अधिक है। नीतीश की पार्टी से विजय चौधरी, बिजेंद्र विजय, और श्रवण कुमार पहले से ही मंत्री हैं। बीजेपी खेमे से सभी संभावित विधायक मंत्री पद की शपथ लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं। 

  • 15 March 2024 5:53 PM IST

    जेडीयू खेमे से मंत्री पद की शपथ लेंगे ये मंत्री

    सीएम नीतीश कुमार ने गठबंधन सरकार के संभावित मंत्रियों को फोन पर बातचीत करके 6 से 6:15 बजे पहुंचने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू नेता जमा खान को मंत्रि पद दिए जाने के लिए फोन आया है। उनके अलावा, नीतीश कुमार ने जेडीयू नेता शीला मंडल को भी किया है। मंत्रिमंडल विस्तार की पहली सूची में जेडीयूे नेता जयंत राज, रत्नेश सदा और महेश्वर हजारी के नाम सामने आए हैं। वहीं, जेडीयू नेता सुनिल कुमार को मंत्री पद मिलने की संभावना भी हैं।

Created On :   15 March 2024 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story