रणनीति पर सवाल: इंडिया गठबंधन के काम से खुश नहीं हैं नीतीश कुमार, कांग्रेस की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा अभी वो व्यस्त हैं

इंडिया गठबंधन के काम से खुश नहीं हैं नीतीश कुमार, कांग्रेस की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा अभी वो व्यस्त हैं
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका से नाराज दिखे नीतीश कुमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में हुए सीपीआई की रैली में INDIA गठबंधन में कांग्रेस की भूभिका को लेकर नाराज दिखे। गुरुवार को पटना के मिलर हाई स्कूल में संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "हमने सभी दलों से बात की, उनसे एकजुट होने और देश को उन लोगों से बचाने का आग्रह किया जो इसके इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष की गठबंधन को मजबूत करने के लिए पटना और अन्य जगहों पर बैठकें की गईं। इंडिया गठबंधन तो बन गया, लेकिन कुछ खास नहीं हो रहा है। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस पार्टी की दिलचस्पी उनमें ज्यादा है। हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें अभी इस सब की चिंता नहीं है। कांग्रेस इस वक्त 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त है। इसलिए, 5 राज्यों के चुनाव के बाद वे खुद सभी को बुलाएंगे।"

बीजेपी पर लगाया आरोप

सीपीआई की 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "बीजेपी वाले हिंदू-मुस्लिम में झंझट करने की कोशिश करते हैं लेकिन हिंदू-मुस्लिम में कोई झंझट नहीं है। ये लोग कुछ न कुछ करने की कोशिश करते हैं। 2007 से हमने काफी कंट्रोल किया है। कुछ असमाजिक तत्व होते हैं, केंद्र में शासन करने वाले उन लोगों को एकजुट करके तनाव पैदा करवाना चाहती है।"

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "आजादी से इन्हें (बीजेपी) कोई लेना देना नहीं है। बापू (महात्मा गांधी) को तो ये लोग भुलवाना चाह रहे हैं। ये लोग सब कुछ खत्म कर देना चाह रहे हैं, इसलिए हम लोगों ने सभी दलों के साथ बातचीत की और तय किया कि एकजुट होकर जो देश की इतिहास को बचाना चाहिए। "

अपने पहले चुनाव को याद कर भावुक हुए नीतीश

मंच से अपने पहले एमएलए चुनाव को याद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "सीपीआई से मेरा पुराना रिश्ता है। जब हम 1987 में एमएलए का चुनाव लड़े तो हमारे एरिया में सारे सीपीआई और सीपीएम के लोगों ने मदद की थी, इसलिए रिश्ता पुराना है। हम आपकी इज्जत तो करते ही रहेंगे।"

Created On :   2 Nov 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story