योगी ने उत्तर प्रदेश के नये मंत्रिमंडल पर चर्चा के लिये की प्रधानमंत्री से मुलाकात

Yogi met the Prime Minister to discuss the new cabinet of Uttar Pradesh
योगी ने उत्तर प्रदेश के नये मंत्रिमंडल पर चर्चा के लिये की प्रधानमंत्री से मुलाकात
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 योगी ने उत्तर प्रदेश के नये मंत्रिमंडल पर चर्चा के लिये की प्रधानमंत्री से मुलाकात
हाईलाइट
  • नये मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने यहां पहुंचे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने विधानसभा चुनाव के परिणाम पर और उत्तर प्रदेश के नये मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा की।

ऐसी जानकारी मिली है कि नये मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिये मुलाकातों का दौर जारी है। नये मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा जायेगा और इस बार मंत्रिमंडल में 11 नये चेहरों को भी जगह मिलेगी। पिछले मंत्रिमंडल में शामिल 11 नेता इस बार चुनाव हार गये हैं।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। वह भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बी एल संतोष से भी मिले और उनसे मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा की। इस चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे।

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि बी एल संतोष से की गयी मुलाकात औपचारिक थी लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई। योगी आदित्यनाथ की भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करने की योजना है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेताओं ने इन मुलाकातों का मुख्य एजेंडा नये मंत्रिमंडल का गठन ही है। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली गयी है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   13 March 2022 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story