योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह की तारीख तय, पीएम मोदी सहित देश के कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
डिजिटल डेस्क,भोपाल। उत्तरप्रदेश में विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज की है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था। उनके शपथग्रहण को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब यह तय हो गया है कि योगी आदित्यनाथ दोबारा 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके नेतृत्व में दोबारा बीजेपी सरकार का गठन होगा। बता दें कि शपथग्रहण समारोह लखनऊ में शहीद पद स्थित इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होगा।
जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायवती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि शपथ ग्रहण समारोह इकाना स्टेडियम में होगा।
Created On :   18 March 2022 3:13 PM GMT