प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पर की मुलाकात, करीब पौने दो घंटे चली बातचीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद रविवार को यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7- लोक कल्याण पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। दोनो के बीच करीब पौने दो घंटे तक बातचील चली। सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी चर्चाएं हुई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 273 सीटों पर अपना परचम लहराया है और प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने जा रही है। अबकी बार जनता ने योगी और मोदी पर फिर विश्वास जताया है और पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश को दी है। योगी आदित्यनाथ एकबार फिर सूबे की बागडोर संभालेंगे।
— ANI (@ANI) March 13, 2022
— ANI (@ANI) March 13, 2022
पीएम मोदी ने योगी से मुलाकात वाली तस्वीर ट्वीट की
पांच राज्यों के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी काफी खुश हैं। बीजेपी चार राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। पीएम मोदी ने योगी से मुलाकात वाली तस्वीर को ट्वीट कर लिखा कि आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2022
उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू से योगी ने की मुलाकात
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति आदरणीय एम. वेंकैया नायडु से उनके आवास पर नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि आपसे भेंट सदैव ही ऊर्जा प्रदान करती है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार माननीय उपराष्ट्रपति जी!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2022
Created On :   13 March 2022 5:17 PM IST