2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार? आइए समझते हैं विपक्ष का सियासी गणित

Will Nitish Kumar be the PM candidate in the 2024 Lok Sabha elections? Lets understand the political math of the opposition
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार? आइए समझते हैं विपक्ष का सियासी गणित
बिहार सियासत 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार? आइए समझते हैं विपक्ष का सियासी गणित

डिजिटल डेस्क, पटना। देश में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। विपक्षी पार्टियां अभी से कमर कसना शुरू कर दी हैं। विपक्षी पार्टियों की तरफ से इस बात को लेकर माथापच्ची जारी है कि पीएम पद का चेहरा कौन बनेंगा? हालांकि, बिहार में जब से नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ आरजेडी का दामन थामा और महागठबंधन की एक बार फिर से सरकार बनाई है। तभी से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं कि नीतीश विपक्ष का पीएम चेहरा बन सकते हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि मौजूदा समय में पीएम मोदी को अगर कोई टक्कर दे सकते है तो वो हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार। ऐसे में बिहार की जनता दल यूनाइटेड नीतीश कुमार की उम्मीदवारी पक्की कर सकती है। इन्हीं वजह से जेडीयू की तरफ से अगले महीने एक महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार को विपक्ष की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार का चेहरा प्रोजेक्ट किया जा सकता है। 

लोकसभा चुनाव से पहले चर्चा तेज लेकिन...

अक्सर कई सालों से देखा जा रहा है कि नीतीश कुमार के विपक्ष के पीएम चेहरा को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले खूब चर्चा होती है लेकिन ऐन मौके पर सियासी गणित बिगड़ जाता है। हालांसि राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि नीतीश कुमार काफी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं तथा कांग्रेस भी इस बार राहुल गांधी का नाम खुलकर नहीं ले रही है। 

अगले माह होनी है जेडीयू की बैठक

गौरतलब है कि अगले माह जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। यह बैठक पटना में 3 व 4 सिंतबर को प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में देशभर से जेडीयू के सभी नेता शामिल होंगे। इसी बैठक में सियासी रणनीति को साधने का नीतीश कुमार पूरा प्रयास करेंगे और केंद्र के तमाम कमियों पर चर्चा भी कर सकते हैं। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन मुद्दों पूरे देश में बताने की कोशिश की जाएगी।

खबरों के मुताबिक, इस दो दिवसीय बैठक में दोनों दिन अगल-अलग तरह की बैठक होनी है। जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा मोदी सरकार को घेरना का होगा। सूत्रों की मानें तो बैठक से पहले जेडीयू के ऐसे नेताओं को लगाया जाएगा जो बीजेपी की कमियों को खोदकर सामने लाएंगे। खबर ये भी है कि देशभर से आने वाले नेता नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव में पीएम पद का चेहरा प्रोजेक्ट करने पर सहमति हो सकती है। 

Created On :   22 Aug 2022 5:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story