6 साल से ज्यादा सजा वाले अपराध में फॉरेंसिक जांच को जरूरी करेंगे : अमित शाह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नई दिल्ली 6 साल से ज्यादा सजा वाले अपराध में फॉरेंसिक जांच को जरूरी करेंगे : अमित शाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस की बधाई दी। शाह ने कहा कि मोदी सरकार आने वाले दिनों में आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट में परिवर्तन लाने वाली है। देशभर में फॉरेंसिक साइंस का जाल बिछाएंगे। 6 साल से ज्यादा सजा वाले अपराध में फॉरेंसिक जांच को जरूरी करेंगे। इसके लिए हमारे युवाओं की जरूरत होगी।

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की, जो अब तक 9 राज्यो में कैंपस खोल चुके हैं। आने वाले 2 साल में हर राज्य में ये कैंपस होगा। कानून में बदलाव से प्रशिक्षित मैनपावर मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी देशों के दूतावास हैं। राष्ट्रपति से लेकर सभी बड़े लोग यहां पर हैं। पूरे विश्व में दिल्ली पुलिस की प्रशंसा होती है। मैं इन 75 साल के सफर में जिन कर्मियों ने अपनी जान गवाई है, उनके अमर बलिदान को श्रद्धांजलि देता हूं। वहीं एएसआई शंभु दयाल को गृह मंत्री ने श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के पहले पुलिस के काम में सेवा का सूत्र नहीं था। अंग्रेजों के हितों की रक्षा करना हुआ करता था। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दिल्ली पुलिस सेवा, शांति और न्याय के साथ आगे बढ़ी। इस 75 साल में दिल्ली पुलिस ने ढेर सारा परिवर्तन लाया है। जब विश्व सदी की भयानक महामारी से गुजरा, उस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। जिसने उनकी छवि को बदलने का काम किया। दिल्ली पुलिस ने कोविड से पीड़ित परिवार का सदस्य बनकर उनकी मदद की। इस दौरान कई कोरोनाग्रस्त हुए और कितने जवानों ने बलिदान दिया, लेकिन फिर भी हंसते हंसते अपना काम जारी रखा।

वहीं अमित शाह ने मोबाइल टेबलेट पासपोर्ट वेरफिकेशन पर कहा कि अब 15 नहीं 5 दिन में यह ऑनलाइन मिल जाएगा। दिल्ली जैसे शहर में समय की कीमत सब जानते हैं। इसमें अब घर पर ही लिंक प्राप्त कर सकते हैं। रोजाना प्राप्त होने वाले 2000 पासपोर्ट एप्लिकेशन का प्रोसेस अब ऑनलाइन होने से जनता की सुविधा बढ़ेगी।

शाह ने आगे कहा कि आज दिल्ली पुलिस को फॉरेंसिक वैन मिल गई है। इसके ट्रायल देखे जा चुके हैं। वहीं शाह ने ये भी कहा कि दिल्ली देश का पहला स्थान बनेगा, जहां किसी भी केस की तुरंत फॉरेंसिक जांच होगी। इसमें सीसीटीवी के साथ सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इससे दोषसिद्धि दर बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं अमित शाह ने कहा कि 5000 वर्गमीटर में शैक्षिक संस्थान 34 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसके साथ 90 आधुनिक छात्रावास भी जोड़े गए हैं।

अमित शाह ने कहा कि यह साल बहुत महत्वपूर्ण है, जब जी20 सम्मेलन की बैठक होनी है। जब विश्व के बड़े नेता एक स्थान पर आएंगे। एक ही समय चिंतन मनन करेंगे। उस समय कानून व्यवस्था और ट्रैफिक में दिल्ली पुलिस को सजग रहना पड़ेगा। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोरा के नेतृत्व में अबतक तक जितनी भी मीटिंग हुई है वो एकदम सही दिशा में हुई है। मुझे उम्मीद है कि सभी व्यवस्था एक दम सही होंगी और दिल्ली पुलिस देश को यश दिलाएगी।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Feb 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story